अमरावती

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में लायी क्रांती

विधायक प्रवीण पोटे पाटील का प्रतिपादन

पोटे पाटील आयुर्वेदिक अस्पताल में रोग निदान शिविर
अमरावती- दि. 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम छोर के व्यक्ति की समस्याएं हल कर मुख्य प्रवाह लाने के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे है. प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी क्रांती लायी है. फिलहाल स्वास्थ्य व पढाई की समस्या को सबसे आगे रखने वाले वे विश्व के नेता साबित हुए है, ऐसा प्रतिपादन पूर्व राज्यमंत्री विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने व्यक्त किया.
पीआर पोटे पाटील आयुर्वेदिक अस्पताल में सेवा पंधरवाडा अंतर्गत हृदयरोग व मधुमेह रोग निदान तथा इलाज शिविर का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले और अतिथि के रुप में रामचंद्र पोटे पाटील, डॉ. चरण सोनारे, प्राचार्य डॉ. श्याम भुतडा, डॉ. सुनील बोरकर, प्राचार्य दिप्ती रुईकर, भाजपा के महासचिव मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष अजय सावदेकर आदि उपस्थित थे. शिविर में 350 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. निदान व आयुर्वेदिक इलाज की सेवा देने के लिए गुरुकुंज मोझरी स्थित श्री गुरुदेव आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ. सुनील बोरकर, वरुड के डॉ. चरण सोनारे, डॉ. दीपक व्यास, डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ. चैतन्य कावलकर, डॉ. गौरव खवले, डॉ. अनिता भुतडा, डॉ. शितल जयस्वाल, डॉ. अभय पांडे, डॉ. चैताली असवार, डॉ. दीपाली नवले, डॉ. दिलीप चव्हाटे, डॉ. अभिजित प्रधान, डॉ. रोहित भावसार, डॉ. स्वाती चौधरी, डॉ. श्रद्धा काकडे, डॉ. राजेश ठाकरे, डॉ. स्मिता गुजर आदि उपस्थित थे. मंच संचालन निलीमा जैन, प्रास्ताविक डॉ. हेमलता माहोरे, मेहमानों का परिचय डॉ. स्वाती पोदाडे और आभार प्रदर्शन डॉ. चैताली अस्वार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अस्पताल व महाविद्यालय के कर्मचारी व डाबर इंडिया के अशोक ढोबले ने कडे प्रयास किये.

 

Related Articles

Back to top button