अमरावती/दि.17- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक जनजागरण करने और इस योजना की जानकारी अंतिम घटक तक पहुंचने के लिए बीमा कंपनी की तरफ से दो चित्ररथ उपलब्ध किए गए हैं. आज इस चित्ररथ को जिलाधिकारी पवनीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर प्रचार-प्रसार के साहित्य का भी अनावरण् किया गया. फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलने का आह्वान पवनीत कौर ने इस अवसर पर किया.
मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति के कारण फसलों के होनेवाले नुकसान को टालने के लिए खरीफ सत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत कर्जदार और बगैर कर्जदार किसानों को अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित की गई फसलों के लिए इस योजना का लाभ लेते आ सकेगा. मौसम के कारण फसलों की बुआई न होने पर होनेवाला नुकसान, सत्र के प्रतिकूल परिस्थिति के कारण होने वाले नुकसान तथा फसल बुआई से लेकर फसल निकालने तक समय में स्थानीय नैसर्गिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान की वजह से किसानों के उत्पादन में कमी आती है. ऐसे समय किसानों को फसल बीमा योजना के कारण बीमा सुरक्षा का कवच मिलने वाला है. फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए किसानों को प्रति आवेदन केवल 1 रुपए अदा कर पंजीयन करना है. इस योजना के तहत शामिल होने के लिए किसान बंधुओं को सेतु अथवा बैंक में पंजीयन करना आवश्यक है. इस वर्ष इस योजना पर अमरावती जिले में अमल रिलायंस जनरल इंशुरन्स कंपनी के माध्यम से होनेवाला है. इस अवसर का किसानों को लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के जरिए तथा जिला व तहसील स्तर पर बीमा प्रतिनिधि प्रचार व प्रसार कर रहे हैं. किसानों को खेत की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करने का आहवान कृषि विभाग की तरफ से किया गया है. जिला कृषि अधीक्षक राहुल सातपुते, जिप कृषि विकास अधिकारी गजानन देशमुख तथा रिलायंस जनरल इंशुरन्स कंपनी के जिला प्रतिनिधि मार्कुश गामीत, अभिलाश नरोडे, अमरदीप कुकडे, रोशन देशमुख आदि प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे.