अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री सर्वधर्म सम्मान का पाठ भूल गऐंः डॉ. रहीम भारती

अमरावती/दि.07– देश के प्रधानमंत्री सर्वधर्म सम्मान का पाठ शायद भूल गए है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय संविधान के प्रति संविधान की सर्वधर्म सम्मान की धारा भूल गए. एक व्यक्ति जो देश के उच्च पद पर बैठा हुआ है, उसे चुनावी प्रचार के लिए किसी एक धर्म विशेष को टारगेट कर अपना प्रचार करना पड रहा है. यह भारतीयों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैें. ऐसे विचार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिले के वरिष्ठ नेता डॉ. रहीम भारती ने कहा है.

डॉ.भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री एक जाति विशेष को लक्ष्य बनाकर संविधान की मानहानि कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को शोभा नहीं देता. संविधान की धारा 16 इस बात की गवाह है कि जात, लिंग, वंश, पंथ को सर्वसमान सम्मान देना चाहिए और स्पष्ट खुलासा होने के बावजूद प्रधानमंत्री जाती विशेष का पाठ पढ़ रहे. यह उचित नहीं हैें यह संविधान की मानहानि हैें. ऐसे विचार डॉ. रहीम भारती ने प्रस्तुत किए.

Related Articles

Back to top button