प्रधानमंत्री आवास योजना
घटक क्र. 3 के 480 आवास निर्माण का काम अभी भी अधर में
* निधि आने के बावजूद कोई कंपनी ठेका उठाने तैयार नहीं
* अब मनपा आयुक्त के साथ बैठक लेकर लिया जाएगा अंतिम निर्णय
अमरावती /दि. 22- अमरावती मनपा परिक्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घटक क्रमांक 3 के 680 आवास का निर्माण करने के लिए केंद्र से 64 करोड रुपए की निधि आने और निविदा प्रक्रिया चलाए जाने के बावजूद कोई भी कंपनी सामने आने तैयार नहीं है. अब संबंधित अधिकारियों ने मनपा आयुक्त के साथ बैठक लेकर इस पर निर्णय लेने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घटक क्रमांक 3 के 680 आवास का निर्माण करना प्रस्तावित है. आवास के इस निर्माण कार्य के लिए केंद्र से 64 करोड रुपए की निधि भी प्राप्त हो गई है और इस आवास योजना की निविदा प्रक्रिया भी मनपा प्रशासन द्वारा चलाई गई. लेकिन कोई कंपनी इस निविदा को उठाने तैयार नहीं है. अब हाल ही में इस बाबत अधिकारियों की बैठक होने के बाद अब मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के साथ इस मामले को लेकर बैठक ली जानेवाली है और उनकी सूचना के मुताबिक फिर से एक बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घटक क्रमांक 3 के 680 घरकुल के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चलाई जाएगी, ऐसी जानकारी उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने दी है.