अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से आदिवासी बहुल गावों का होगा सर्वांगीण विकास

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा

* 2 अक्टुबर से ‘पीएम जनमन अभियान’ का शुभारंभ
* अभियान में जिले के 321 गावों का समावे
अमरावती/दि.30– दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को केंद्र सरकार ने मान्यता दी हैं. इस अभियान अंतर्गत मूलभूत सुविधा के विकास पर बल दिया जा रहा हैं. जिसके चलते जिले के 90 तहसीलों के 32 आदिवासी गांव का इसमे समावेश किया गया हैं. जिसमें आदिवासी गांव व खेडों के सर्वांगीण विकास होगे. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी.
इस अभियान अंतर्गत केंद्र सरकार के 17 मंत्रालय व्दारा चलाए जाने वाले विविध 25 उपक्रम का समावेश हैं. जिसमें सामाजिक, मूलभूत सुविधा, स्वास्थ शिक्षण उपजीविका में लाभ देने का प्रयत्न किया जा रहा हैं. इसी तरह आदिवासी क्षेत्र व समुदाय के सर्वांगीण व शाश्वत विकास पर बल दिया जाएगा.
इस अभियान के कारण देश के 63 हजार व महाराष्ट्र के 4 हजार 975 आदिवासी गांव का कायापलट होंना हैं. जिसमें से राज्य के आदिवासी बहुल 32 जिले में 12 लाख 87 हजार 702 आदिवासी बंधुओं के सामाजिक व आर्थिक सक्षमीकरण किए जाएगे. इस अभियान के लिए आवश्यक निधी केंद्र व राज्य शासन की ओर से उपलब्ध किए जाएगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्ष 2024-25 के बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक मे इस अभियान को मंजूरी दी गई. आने वाली 2 अक्टुबर को झारखंड राज्य से इस अभियान का प्रधानमंत्री के हाथों शुभारंभ किया जाएगा.

योजना का उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले को पुरस्कार
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान में सहभागी सभी मंत्रालय पर आगे 5 वर्ष निश्चित किए गए उद्देश्य को पूरा करने के लिए अनुसूचित जमाती के विकास कृती नियोजन तैयार कर उपलब्ध निधी व्दारा उनसे संबंधित योजना कालबध्द पध्दती से कार्यान्वित करने की जवाबदारी रहेगी. इस दौरान इस अभियानांतर्गत समाविष्ट रहने वाले आदिवासी गांव पीएम गतिशक्ती पोर्टल पर संबंधित विभाग व्दारा उनकी योजना से मैप किए जाएगे. इसी तरह पोर्टल व्दारा पोर्टल के भौतिक व आर्थिक प्रगति परीक्षण किया जाएगा. सर्वोत्तम काम करने वाले जिले को पुरस्कार भी दिया जाएगा.

32 गांव का सर्वांगीण विकास
‘प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ जिले के अमरावती सहित अचलपुर, भातकुली, चांदूरबाजार, चिखलदरा, दर्यापूर, धारणी, मोर्शी, वरुड इन 9 तहसीलों के 321 आदिवासी बहुल गावं में चलाया जाएगा. जिले के सभी संबंधित कार्यान्वयन यंत्रणा के सहभाग से अभियान प्रभावी रुप से चलाया कर इन 32 गांव का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. ऐसा प्रकल्प अधिकारी प्रियंवदा म्हाडदळकर ने कही.

Related Articles

Back to top button