अमरावती

प्रधानमंत्री के हाथों ‘ आयकॉनिक वीक ’ का दिल्ली में शुभारंभ

अमरावती में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

* अमरावती में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
* सीए भवन में मान्यवरों की उपस्थिति में कार्यक्रम
अमरावती/दि.8-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों आजादी के अमृत महोत्सव उपक्रम में आयकॉनिक वीक समारोह का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व विशेष कार्यक्रम प्रधान मुख्य प्राप्तीकर आयुक्त कार्यालय की ओर से अमरावती के सातुर्णा औद्योगिक वसाहत परिसर के सीए भवन में किया गया. इस समय शहर के अनेक मान्यवर, बैंकर्स, सीए, अधिवक्ता, आर्थिक विश्लेषक, अभ्यासक आदि उपस्थित थे.
दिल्ली में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देश के 75 प्रमुख शहरों में किया गया. इनमें अमरावती का समावेश था.नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के लिए सहायक मानी जाने वाले समर्थ पोर्टल का शुभारंभ इस समय प्रधानमंत्री के हाथों किया गया. देश के सभी क्षेत्रों में सर्वसमावेशक विकास प्रक्रिया को गति देने हेतु जनसमर्थ पोर्टल उपयुक्त साबित होगा. विविध मंत्रालयों की विविध योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए जरुरतमंद व्यक्तियों को पोर्टल की मदद मिलेगी. इस कारण योजनाओं को परिणामकारक अमल में लाने सहित युवकों में उद्यमशीलता बढ़ेगी,ऐसा विश्वास प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया.
इस समय प्राप्तीकर उपायुक्त प्रमोद शाहाकार, सह प्राप्तीकर आयुक्त तुषार इनामदार, अमरावती सीए संस्था के उपाध्यक्ष विष्णुकांत सोनी, सचिव मधुर झंवर, टैक्स बार असो. के अध्यक्ष डॉ. राजेश मुंदड़ा, सचिव संदीप अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश जैन, लीड बैंक के व्यवस्थापक जितेन्द्रकुमार झा, प्राप्तीकर अधिकारी साधना देवपुजारी, चेतन देशमुख, आलम हुसेन आदि उपस्थित थे. इस समय डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ व विविध मूल्यों के पांच सिक्कों की विशेष आवृत्ति का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया गया. वहीं इस समय मनी फ्लोज, नेशन ग्रोज यह लघुफिल्म भी इस समय दिखाई गई.
केंद्रीय अर्थ मंत्रालय व कार्पोरेट कार्य मंत्रालय अंतर्गत विविध प्रशासकीय सुधार,उसकी देश के आर्थिक विकास की भूमिका के दर्शन इस कार्यक्रम के तहत हुए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मंडल, वित्तीय सेवा विभाग, महालेखानियंत्रक, अरुण जेटली वित्तीय प्रबंधन संस्था, अर्थ मंत्रालय, कार्पोरेट व्यवहार मंत्रालय के विविध विभागों द्वारा 11 जून तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यह जानकारी शाहाकार ने इस समय दी.

Related Articles

Back to top button