
* कुल 11 करोड़ 47 लाख 50 हजार रकम खाते में
* 1 करोड़ 70 लाख 32 हजार रकम वसुल
अमरावती/दि.5– जिले में लागू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के लाभ दिए जाने वाले किसानों में से कुल 15325 किसान अपात्र ठहराये गए हैं. अब तक उनके खाते में कुल 11 करोड़ 47 लाख 50 हजार रकम जमा की गई है. इन सभी अपात्र किसानों द्वारा इस योजना की रकम वसुल की जा रही है. अब तक जिले के अपात्र किसानों से 1 करोड़ 70 लाख 32 हजार रकम वसूल की गई है. वहीं 9 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपए रकम अब भी अपात्र किसानों पर बकाया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अल्प व अत्यल्प जमीन वाले किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र शासन द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना महाराष्ट्र राज्य में 1 दिसंबर 2018 से चलायी जा रही है. 2 हेक्टर तक खेती रहने वाले परिवार को प्रति हफ्ता 2 हजार रुपए यानि वार्षिक 6 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना में आगे केंद्र सरकार ने बदल कर सीधे सभी को इस योजना का लाभ देने के आदेश दिये गए. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना अंतर्गत केंद्र शासन ने निकष शिथिल करने से लाभार्थी किसान परिवार के लिए दो हेक्टर की मर्यादा रद्द किए जाने से सीधे किसान परिवार योजना के लिए पात्र ठहराये गए हैं. मात्र जमीन धारण करने वाली संस्था, संवैधानिक पद धारण करने वाले वर्तमान-पूर्व व्यक्ति, आजी-माजी सभी मंत्री, वर्तमान-पूर्व विधायक-सांसद, वर्तमान-पूर्व महापौर-जि.प. अध्यक्ष, आयकर भरने वाले व्यक्ति, निवृत्ति वेतन 10 हजार से अधिक लेने वाले व्यक्ति, पंजीकृत डॉक्टर, वकील, अभियंता आदि किसान योजना के लिए अपात्र साबित होते हैं. जिले की इस योजना में लाभ दिए जाने वाले किसानों में से कुल 15325 किसान अपात्र ठहराए गए हैं. तहसील निहाय संख्या को ध्यान में रखते हुए अमरावती तहसील में 735, तिवसा तहसील में 1678, भातकुली 1127, चांदूर रेल्वे 741, धामणगांव रेलवे 1586, नांदगांव खं. 1542, अचलपुर 1281, चांदूर बाजार 1369, मोर्शी 922, वरुड 1218, दर्यापुर 1055, अंजनगांव सुर्जी 1287, धारणी तहसील में 691 तो चिखलदरा तहसील में 93 किसान अपात्र ठहराये गए हैं. उनसे उनके खाते में जमा की गई रकम वसूल की जा रही है. जिसमें अब तक जिले में ऐसे अपात्र किसानोमं के खाते से कुल 11 करोड़ 47 लाख 50 हजार रकम जमा की गई थी. इस रकम में से 1 करोड़ 70 लाख 32 हजार रकम वसूल किए जाने के साथ ही 9 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपए रकम अब भी अपात्र किसानों पर बकाया है. इसमें तिवसा व धामणगांव रेलवे तहसील के सभी अपात्र लाभार्थियों की रकम वसूल करना बाकी है. यह रकम वसूल की जा रही है.
* तहसील निहाय बकाया रकम
तहसील अपात्र किसान कुल रकम वसूल रकम बकाया रकम
अमरावती 735 61,70,000 23,18,000 38,52,000
तिवसा 1,678 13,06,8000 00 13,06,8000
भातकुली 1,127 90,84,000 23,72,000 67,12,000
चांदूर रेल्वे 741 49,78,000 4,42,000 45,36,000
धामणगांव रेल्वे 1,586 13,62,6000 00 13,62,6000
नांदगांव खंडेश्वर 1,542 11,2,80,000 9,10,000 1,03,70,000
अचलपुर 1,281 92,80,000 2,30,4000 69,76,000
चांदूर बाजार 1,369 91,42,000 1,28,2000 78,60,000
मोर्शी 922 68,26,000 22,42,000 4,58,5000
वरूड 1,287 91,08,000 13,58,000 77,50,000
दर्यापुर 1,055 78,52,000 21,82,000 56,70,000
अंजनगांव सुर्जी 1,287 96,64,000 14,50,000 82,14,000
धारणी 691 40,48,000 30,000 40,18,000
चिखलदरा 93 62,4000 1,42,000 48,2000
कुल 15,325 11,47,50,000 17,032,000 97,71,8000