अमरावती

प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है वे न्याय जरूर करेंगे- डॉ. शंकर बाबा

दिव्यांगों के लिए चाहिए 5 हजार करोड

अमरावती/ दि. 3- बजट 2023 में देशभर के समस्त दिव्यांगों के लिए केन्द्र सरकार ने केवल 500 करोड रूपए का प्रावधान किया है. यह लगभग 5 हजार करोड रूपए का होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा भरोसा है. वे देश के समस्त दिव्यांगों के साथ न्याय जरूर करेंगे.
* देश में 8 करोड से अधिक दिव्यांग
यह प्रतिक्रिया अनाथों के नाथ डॉ. शंकरबाबा पापलकर ने व्यक्त की. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने मीडिया को बताया कि देश में लगभग 7 करोड दिव्यांग है. जबकि करीब 1 करोड से अधिक अनाथ दिव्यांग है. इस तरह 8 करोड से अधिक दिव्यांगों के पालन पोषण के लिए लगभग 5 हजार करोड रूपए का प्रावधान होना अत्यंत जरूरी है. डॉ. शंकरबाबा पापलकर ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिव्यांगों को न्याय देने के लिए बजट- 2013 में नया अमेनमेंट कर न्याय जरूर देंगे.

Related Articles

Back to top button