धारणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया

भव्य रक्तदान शिविर को मिला प्रतिसाद

धारणी/दि.19प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर धारणी में विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया. यहां के हरी गोविंद छात्रावास में बीजेपी के नवनियुक्त धारणी तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण जांबेकर इनके नेतृत्व में तथा पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त संकलन किया गया. शिविर में भाजपा के सभी वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता सहभागी हुए. इस समय राजा पाटिल, दुर्गा ताई बिसंदरे, प्रीतम सरागे, अंबर बंसोड़, मनीष आसरे, रामकृष्ण सोनोने, सुरेन्द्र पटोरकर, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्रा, युवराज बुंदले, एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button