प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल्य सम्मान योजना का प्रभावी रूप से अमल करें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार के कथन

अमरावती/ दि.13– हथियार व साधन का उपयोग कर तथा हाथ से काम करनेवाले पारंपरिक कारागीर और हस्तकला की वस्तुओं का निर्माण करनेवालों की पहचान कर देने के लिए और उन्हें सर्वांगीण आधार देकर उनके विकास करने के लिए केंद्र शासन ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल्य सम्मान योजना मंजूर की है. इस योजना का जिले में प्रभावी रूप से अमल हो तथा योजना के लाभ से कोई भी पारंपरिक कारागीर वंचित न रहे, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने सरपंच व नगर परिषद कर्मचारी से किया है.
सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कार्यालय नागपुर और महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल की ओर से स्थानीय बचत भवन में आयोजित पीएम विश्वकर्मा कौशल्य सम्मान योजना अंतर्गत जनजागृति कार्यक्रम में कटियार बोल रहे थे. इस समय सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कार्यालय के राहुलकुमार मिश्रा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी खरे, जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक प्रदीप चेचर, कौशल्य विकास व उद्योजकता मार्गदर्शक केंद्र के सहायक आयुक्त प्रांजली बारसकर आदि उपस्थित थे.