अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : दर्यापुर में 461 आवेदन

बिजली खंडित होने की समस्या से छुटकारा

* 187 लोगों को लाभ
* घरेलू ग्राहकों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त
* सोलर नेट मीटर नि:शुल्क लगाने का महावितरण का निर्णय
दर्यापुर/दि.15 तहसील में घरेलू इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलें, अतिरिक्त बिजली बेच कर आय भी मिलने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना शुरु की है. इस योजना के लिए दर्यापुर तहसील के 461 ग्राहकों ने आवेदन किया है. इनमें से 187 ग्राहकों को लाभ मिला है. उन्हें मुफ्त बिजली मिल रही है. इस योजना से खंडित बिजली आपूर्ति की समस्या से छुटकारा मिला है. नागरिकों ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहन देने के लिए महावितरण ने ग्राहकों को लगने वाला सोलर नेट मीटर भी नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इससे ग्राहकों के पैसे बचाने के साथ साथ उन्हें मोबाइल पर ही बिजली निर्मिती, बिजली इस्तेमाल, अतिरिक्त यूनिट आदि की रोजाना जानकारी मिलेगी. इसके अनुसार वे बिजली उपयोग का नियोजन कर बिजली बिल जिरो आने के लिए नियोजन कर सकेंगे.

* पोर्टल पर करना होगा आवेदन
सरकार ने इस योजना के लिए राष्ट्रीय पोर्टल शुरु किया है. ग्राहक पोर्टल को भेंट देकर आवेदन कर सकते है. इस पर ग्राहक नंबर, नाम, पता, और ग्राहक को कितनी क्षमता का प्लांट खडा करना है, इसकी जानकारी देनी होगी. डिस्कॉम कंपनी इस डिटेल्स को जांचेगी. तथा प्रक्रिया के लिए आगे भेजेंगी. पोर्टल पर कई विक्रेता पहले से ही पंजीकृत है. वे सौर पैनल लगाकर देते है. ग्राहक अपनी सुविधा नुसार किसी भी विक्रेता का चयन कर सकते है. पॅनल लगाने के बाद डिस्कॉम यह नेट मीटरिंग स्थापित करेंगी.

* 78 हजार तक मिलता है अनुदान
महीने को 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करनेवाले घरेलू ग्राहकों को मुफ्त बिजली मिलनें के लिए यह योजना शुरु की गई है. इस योजना में संबंधित ग्राहक को उनके घर की छत पर सौर उर्जा प्रकल्प लगाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है. बिजली ग्राहकों को एक किलोवॉट क्षमता के प्रकल्प के लिए 30 हजार रुपए, 2 किलोवैट प्रकल्प को 60 हजार रुपए व तीन किलोवॅट या उससे अधिक क्षमता के प्रकल्प के लिए 78 हजार रुपए का अनुदान मिलता है. जिन ग्राहकोें के घर पर सोलर पैनल लगाया गया, उन्हें मुफ्त बिजली मिल रही है.

* यहां करें पंजीयन
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अमल करने की जिम्मेदारी महावितरण के पास है. योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को https://pmsuryaghar.gov.in  इस वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा.

योजना का लाभ लें
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में ग्राहकों का बिजली बिल जिरो तक आता है. इसके अलावा योजना में ज्यादा से ज्यादा 78 हजार रुपए तक अनुदान भी मिलता है. इसलिए दर्यापुर शहर व तहसील के बिजली ग्राहकों ने इस योजना में सहभागी होकर लाभ लेना चाहिए.
-विक्रम काटोले, उपकार्यकारी अभियंता,
उपविभाग, दर्यापुर

 

 

Back to top button