राज्य मेें प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान
सौर कृषि पंप योजना का ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ लें
* विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल्ल तायडे का आवाहन
अमरावती/ दि.1- प्रधानमंंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (कुसूम) अंतर्गत राज्य के किसानों के लिए सौर कृषि पंप योजना चलायी जा रही हैं. जिसके दूसरे चरण में 50 हजार सौर कृषि पंप का उद्देश्य रखा गया हैं. सौर कृषि पंप योजना की वजह से किसानों को दिन में ही सिंचाई करना संभव होगा. किसानों को उनकी क्षमता के अनुसार अश्वशक्ति सौर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस योजना अंतर्गत सर्वसाधारण प्रवर्ग के लाभार्थियों को कृषि पंप की किमतों में 10 तथा अनुसूचित जाति अथवा जमाती के लाभार्थियों को 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी.
इस योजाना का लाभ कुआं, बोरअवेल, 12 महीने बहने वाली नदी व शाश्वत पानी का स्त्रोत उपलब्ध किसानों तथा पारंपरिक बिजली न उपलब्ध होने वाले किसानों को होगा. अटल सौर कृषि पंप योजना के चरण 1 व 2 अथवा मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना अंतर्गत किए गए आवेदन जो मंजूर न किए गए ऐसे आवेदक किसानों भी योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने हेतु [email protected] संकेतस्थल पर संपर्क साधे अमरावती जिले के लिए केवल 990 सौर कृषि पंप वितरण का ही लक्ष्य रखा गया हैं. इस योजना का ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ उठाए ऐसा आवाहन विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल्ल तायडे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया हैं.