अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय में तुरंत संज्ञान

कैंसर पीडित बच्चे के लिए तीन लाख रुपए मंजूर

* नागपुर के निजी अस्पताल में निधि ट्रांसपर
धारणी/दि.5-धारणी तहसील के धारणी कस्बे के पास एक गांव में रहने वाला 12 वर्षीय लड़का पिछले कुछ वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. बच्चे को रिलैप्सिंग-रिमिटिंग हॉजकिन्स लिम्फोमा नामक कैंसर है, जिसका इलाज वर्तमान में नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है. अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद, मातापिता ने निजी संस्थानों सहित कई सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने बच्चे का इलाज शुरू कराया है. आयुष्मान भारत कार्ड से अब तक बच्चे के इलाज पर 5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. बच्चे के उपचार के लिए डाक्टरों ने 12 लाख रूपए का खर्च बताया है, उसके पैसे उसके माता-पिता के पास नहीं हैं. बेटे के उपचार के उसके माता-पिता ने जिले के सांसद बलवंत वानखडे से मुलाकात की. केस हिस्ट्री देखने के बाद वानखड़े ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बच्चे के इलाज के लिए सहायता देने के अनुरोध किया था. सांसद के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय के वित्त विभाग ने सांसद बलवंत वानखड़े के पत्र पर तुरंत संज्ञान लिया और बच्चे के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपए स्वीकृत किए तथा यूटीआर के माध्यम से एक निजी अस्पताल के खाते में ऑनलाइन धनराशि भी हस्तांतरित कर दी.
ैइस बच्चे के इलाज पर अब तक पांच 12 लाख से अधिक खर्च हो चुके हैं, जबकि अभी 7 लाख रुपयों की और जरूरत है. सभी विकल्प समाप्त होने के बाद, बच्चों के माता-पिता ने अंततः दिसंबर 2024 में जिले के नवनियुक्त सांसद बलवंत वानखडे से मुलाकात की और उनसे मदद मांगी, वानखडे ने भी बच्चे की चिकित्सा स्थिति को तुरंत समझा और 12 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालन को अपने लेटरहेड पर एक पत्र भेजकर सीधे वित्तीय सहायता की मांग की. प्रधानमंत्री कार्यालय के वित्त विभाग ने प्रसिद बलवंत वानखडे के पत्र की तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की और 13 जनवरी, 2025 को बच्चे के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 3 लाख रुपये की सहायता मंजूर की. इतनाही नहीं तो उसी दिन, राशि को यूटीआर के माध्यम से नागपुर के एक्स अस्पताल के खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया गया. चूंकि सांसद बलवंत वानखडे ने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है, इसलिए बच्चे का इलाज जल्द ही शुरू हो गया है. मेलघाट के लोग सांसद बलवंत वानखडे के इस कार्य की सराहना कर रहे है. क्योंकि उन्होंने बडी ही तत्परता से दिल्ली में संपर्क करके प्रधानमंत्री कार्यालय से 3 लाख रुपए की मदद दिलवाई, जिससे बच्चे का इलाज तुरंत शरू हो गया.

Back to top button