अमरावतीमुख्य समाचार

पदोन्नति मिलने पर प्राचार्य अनीस अहमद खान का सत्कार

अमरावती/दि.7-सरहद गांधी उर्दू हाईस्कूल व शेख मिरन कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य पद पदोन्नति अनीस अहमद खान को पदोन्नति मिली है. पदोन्नति मिलने पर इब्राहिम खान, वसी अख्तर, मजहर हाशमी, नोमान सर, आसिफ खान, रेहान सर, तनवीर सर, जमीर सर, अनवर शैदा सर, इमरान शैदा, युनुस सर ने प्राचार्य अनीस अहमद खान उनका सत्कार किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button