अमरावतीमुख्य समाचार

प्राचार्य भांगडिया अध्यक्ष, गग्गड़ सचिव

हिंदी विकास परिषद की नई कार्यकारिणी

* जिले के विभिन्न भागों में होगी गतिविधियां
अमरावती/दि.11- हिंदी विकास परिषद की नूतन कार्यकारिणी का चयन रविवार को मराठी पत्रकार भवन में अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया. केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया नए अध्यक्ष तथा सचिव के रुप में रामेश्वर गग्गड़ का सर्वसम्मति से चयन की घोषणा करतल ध्वनि के बीच की गई. परिषद ने अगले कुछ माह में हिंदी साहित्य की शहर तथा जिले में गतिविधियों को बढ़ाने की घोषणा करने के साथ हिंदी प्रेमियों को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने का मानस व्यक्त किया.
कार्यकारिणी में किशोर गोयनका कोषाध्यक्ष, एड. रामपाल कलंत्री, डॉ. चंदू सोजतिया, डॉ. ज्योती मंत्री भूतड़ा, अरुण तिवारी, डॉ. प्रणय कुलकर्णी सभी उपाध्यक्ष, श्याम शर्मा रक्तदान और शैलेंद्र मिश्रा सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री शंकर भूतड़ा, हुकमीचंद खंडेलवाल, मनोज दोन्ती, भागीरथ अहरवार, सुशील जैन, अनिल नरेडी, दीपक दुबे, पंकज साहू, प्रकाश काकाणी, कविता मालपाणी, बंकटलाल राठी, डॉ. तीर्थराज राय, प्रा. ममता मेहता, प्रीतम जौनपुरी का समावेश है. अनिल अग्रवाल परिषद के मुख्य संरक्षक होंगे. प्रमुख मार्गदर्शकों में वीरेंद्र मिश्रा तथा सुरेश साहू शामिल हैं.
सभा में परिषद के दिवंगत सभासद, पदाधिकारी राजेंद्र लुणावत, एड. सुभाष पारखी,प्रा.रमेश मूंदड़ा,एड. प्रकाश राठी, प्राचार्य सत्यनारायण लोहिया, विश्वजीत तुलजापुरकर,डॉ.गणेश बूब,श्याम सुरेका, जगदीश अग्रवाल हरिओम, गिरीश खारकर, प्रल्हाद सुंदरकर, सुगनचंद गुप्ता को खड़े रहकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉ. एस.के. पुन्शी को राज्यशासन का पुरस्कार प्राप्त होने उपलक्ष्य उनका सत्कार किया गया. काव्य पाठ भी हुआ. जिसमें सर्वश्री दीपक दुबे, शंकर भूतड़ा, प्रीतम जौनपुरी, मनोज दोन्ती, सुशील जैन, हनुमान गुजर, रामेश्वर गग्गड़ ने रचनाएं प्रस्तुत की. बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी उपस्थित थे. आभार सचिव गग्गड ने व्यक्त किया. विजय अग्रवाल मामाजी, दिलीपसिंह रघुवंशी, गोकुल गग्गड, सुरेश रतावा आदि उपस्थित थे.

हिंदी हित में प्रभावी कार्य
सभा के अध्यक्ष और हिंदी विकास परिषद के मुख्य संरक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि परिषद हिंदी हित में प्रभावी कार्य करेगी. विचारधारा को लेकर परिषद ने अब तक कार्य किया है. आगे भी हिंदी प्रचार और प्रसार में निश्चित ही योगदान रहेगा. अच्छा कार्य किया जाएगा. प्राचार्य भांगडिया के रुप में बेहतरीन अध्यक्ष परिषद को मिले हैं. उनके नेतृत्व में अमरावती में हिंदी लेखन तथा साहित्य को पोषक वातावरण बनेगा, इस बात का पूर्ण विश्वास है.

विश्वास पर खरा उतरना है
नए अध्यक्ष प्राचार्य भांगडिया ने कहा कि परिषद ने बागडौर सौंपकर उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर खरा उतरने का वे प्रयत्न करेंगे. निश्चित ही हिंदी की गतिविधि बढ़ाने के लिए अंबानगरी में पोषक वातावरण है. यहां न केवल हिंदी भाषी और प्रेमियों की संख्या है, अपितु विविध क्षेत्र में सक्रिय लोगों की संख्या भी प्रभावी है. परिषद आगामी दिनों में काव्य गोष्ठी, निबंध स्पर्धाएं, कवि सम्मेलन, सत्कार समारोह आयोजित करेगी.


अलग अलग स्थानों पर गोष्ठी
उपाध्यक्ष डॉ. चंदू सोजतीया ने कहा कि निश्चित ही हिंदी हित में कार्य होगा. व्यापक कार्य होगा. अलग-अलग स्थानों पर हिंदी कार्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. डॉ. सोजतीया को काव्य गोष्ठी आयोजन का संयोजक भी नियुक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button