अमरावती

प्राचार्य डॉ. राठोड के वेदना-संवेदना ग्रंथ का शानदार प्रकाशन

विवेकानंद ग्रंथालय के सभागृह में आयोजन

अमरावती/दि.29– श्री रामकृष्ण विवेकानंद समिति द्वारा संचालित विवेकानंद ग्रंथालय की ओर से हाल ही में प्राचार्य डॉ. अमरसिंग राठोड के आत्मचरित्र वेदना संवेदना ग्रंथ का प्रकाशन हाल में किया गया.
विवेकानंद ग्रंथालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. डी.जी. वाकडे एवं प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व जिलाधिकारी उदय राठोड उपस्थित थे. आत्मचरित्र ग्रंथ का प्रकाशन सुप्रसिद्ध समीक्षक प्राचार्या डॉ. विजया डबीर के हाथों किया गया. इस समय डॉ. विजया डबीर ने आत्म चरित्रात्मक ग्रंथ पर व डॉ. अमरसिंग राठोड द्वारा पुस्तक में प्रस्तुत किए गए जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला. वहीं प्राचार्य राठोड ने ग्रंथ पर अपनी भावना व्यक्त की. साथ ही उदय राठोड ने प्राचार्य राठोड से महाविद्यालयीन अवस्था से रहे संबंधों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ.सुभाष गवई ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राठोड का मधुकर केचे प्रतिष्ठान भारतीय विद्यामंदिर श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति की ओर से क्रमशः डॉ. सतीश तराल, प्राचार्य डॉ. रमेश बिजवे, प्राचार्य डॉ. डी.जी. वाकडे ने शाल, श्रीफल व पुस्तक देकर सत्कार किया गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ.वाकडे ने डॉ.राठोड द्वारा लिखे गए आत्मचरित्र पर उनका अभिनंदन किया.कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंदा नांदूरकर ने व आभार प्रदर्शन प्रा. शरद बंड ने किया. इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.कार्यक्रम की सफलतार्थ समिति व ग्रंथालय के पदाधिकारी, कर्मचारी व विवेकानंद आदिवासी भवन के विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button