अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वि.गो. ठाकरे को सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय व्दारा भावपूर्ण बिदाई दी गई. श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की थी तथा डॉ. कृष्णा वडोदकर, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद ठाकरे, एड. गजानन पुंडकर, शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारी सदस्य केशवराव मेतकर, एड. अशोकराव ठूसे, सचिव शेषराव खाडे, स्वीकृत सदस्य ए.एम. महल्ले, नरेश एम पाटिल तथा सत्कारमूर्ति डॉ. वि.गो. ठाकरे व उनकी धर्मपत्नी मीना ठाकरे तथा कार्यकारी प्राचार्य डॉ. जी.एन. चौधरी मंच पर उपस्थित थे.
बिदाई समारोह में महाविद्यालय की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. वि.गो. ठाकरे का शाल व श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया व उनकी धर्मपत्नी मीना ठाकरे को भेंट वस्तु व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना बुरघाटे ने किया तथा आभार डॉ. विद्या गायकवाड ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सत्कार समिति समन्वयक डॉ. एस.के. रिठे, डॉ. निरंजन मकेश्वर, प्रा. कांचन ठाकरे, डॉ. एस.पी. इंगोले, मिलिंद मालवे व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.