प्राचार्य महाजन को ‘भारत प्रतिभा सम्मान पुरस्कार’

अमरावती/दि.10-पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती के प्राचार्य सुधीर महाजन को शिक्षा में किये गए अभिनव प्रयोगों, छात्र समुपदेशन, शिक्षक प्रशिक्षण, दक्षता संवर्धन, उत्कृष्ठ शाला प्रबंधन हेतु ‘भारत प्रतिभा सम्मान पुरस्कार’ स्टार्टअप शिक्षा इंडिया फाउन्डेशन, द प्रिंट, जी.एन.टी. समुह के संयुक्त तत्वाधान में प्रदान किया गया.
विदित रहे कि प्राचार्य महाजन के मार्गदर्शन में पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड परिक्षा परिणामों के साथ-साथ खेलकूद एवम् अन्य पाठ्योत्तर गतिविधीयों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनाई है. प्राचार्य महाजन ने प्रबंधन, अर्थशास्त्र, समाजकार्य, भौतिकी, शिक्षा, पत्रकारिता आदि 6 विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है. एक मोटीवेशन स्पीकर के रूप ने भी उन्हें देश में पहचाना जाता है. आध्यात्म, विज्ञान, संस्कृति की त्रिवेणी उनके विचारों में झलकती है. इस सम्मान हेतु प्राचार्य महाजन को पोदार एज्युकेशन नेटवर्क के जी.एम. अमन टेमुर्डे, सीनीयर अॅडमीन मॅनेजर भूषन पथे, प्रज्ञा दर्जी, अर्चना देशपांडे, अपर्णा शेलके, पल्लवी बोके, आशीष शिरसाट, शक्तीस्वरूप गुप्ता, आशीष भेटालू, सोनाली गवई, आशीष खुले, विजेता वानखेडे, मुक्ता घुंडियाल, रोशनी दर्जी तथा समस्त पोदार फॅकल्टी ने एवम् शहर के गणमान्य नागरीकों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.