मुख्यध्यापक मो.जावेद राज्यस्तर पर आदर्श पुरस्कार से सम्मानित
सतारा में मान्यवरों के हाथों हुआ सत्कार
अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र राज्य नगरपालिका व महानगर पालिका शिक्षक संघ की ओर से सतारा ज़िले के कराड मे राज्य स्तर पर आदर्श शिक्षक व आदर्श मुख्यध्यापक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार 6 अक्तूबर को आयोजित किया गया. जिसमें शहर से आदर्श मुख्याध्यापक पुरस्कार से म.न.पा उर्दू स्कूल 9 नूर नगर के मुख्याध्यापक मो. जावेद को सम्मानित किया गया.
मुख्याध्यापक मो. जावेद पिछले 21 वर्षो से अमरावती म.न.पा शिक्षण विभाग मे अपनी सेवा दे रहे है. वे मनपा उर्दू स्कूल नं 9 नूर नगर के मुख्यध्यापक पद पर कार्यरत है. पिछले 17 सालों से इस स्कूल को एक आदर्श स्कूल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी. मो. जावेद ने शाला के कई विकासकार्य किए है. उनके प्रयासों से शाला में छात्र संख्या 1250 और दर्जा कक्षा 1ली से 10 वीं तक बढ़ाया है. मो. जावेद की शिक्षण क्षेत्र में मेहनत और लगन को देखते हुए 2 साल पहले अमरावती ज़िले के पूर्व पालक मंत्री यशोमती ठाकुर ने मो. जावेद को अमरावती भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया था. आज की परिस्थिति में स्कूल की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मुखध्यापक जावेद ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार को अमरावती शहर मे आगमन पर जिला नियोजन भवन में स्कूल की नई 20 कमरों की नई इमारत बनाने के लिऐ निवेदन भी पेेश किया है. राज्य स्तर पर आदर्श मुख्यध्यापक पुरुस्कार से मो.जावेद के सम्मानित किए जाने से स्कूल के पालकों सहित शिक्षण क्षेत्र में खुशी की लहर देखने मिल रही है. उनकी सफलता पर शिक्षण क्षेत्र सहित सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से बधाईंया आ रही हैं.