आदर्श हाईस्कूल के मुख्याध्यापक अमरावती में सम्मानित
श्रीमद् भगवद गीता ज्ञान स्पर्धा परीक्षा का पुरस्कार वितरण
दर्यापुर/दि.9-अखिल भारतीय पंचकृष्ण प्रबोधन मंडल श्रीक्षेत्र जाळीचा देव तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में ली गई श्रीमद् भगवद गिता ज्ञान स्पर्धा परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह में हाल ही में अमरावती के कस्तुरबा कन्या शाला में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप ईंगोले ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में आचार्य प. पु. महंत लोणारकर (मोठे बाबा), प.पु. नामानंद मुनी, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर तथा महानुभाव महंत उपस्थित थे. इस समारोह में दर्यापुर के आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय से सबसे ज्यादा प्रविष्ठ होने पर विद्यालय का सत्कार किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर के हाथों मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने सम्मान स्वीकारा. स्पर्धा में आदर्श विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय दर्यापुर के विद्यार्थियों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया. स्पर्धा की प्रभारी प्रीति कलसकर तथा रंजना शेलके ने परीक्षा की जिम्मेदारी संभाली. उनका भी इस समय अभिनंदन किया गया.