अशोक महाविद्यालय के प्राचार्य गिरफ्तार
- पलसखेड के युवक को आत्महत्या के लिए किया था प्रेरित
- सुसाइड नोट बरामद : घटना में और दो आरोपियों का समावेश
अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.८ – पलसखेड निवासी एक १९ वर्षीय युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में चांदुर रेलवे के अशोक महाविद्यालय के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक व्दारा आत्महत्या से पूर्व लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि इस घटना में और दो आरोपियों का समावेश है. डॉ.जयंत कारमोरे यह गिरफ्तार किये गए अशोक महाविद्यालय के प्राचार्य का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार पलसखेड निवासी १९ वर्षीय अनुराग जगदाले नामक युवक को कुछ लोगों ने प्रताडित किया. यह युवक उनके ही अशोक महाविद्यालय का छात्र था. बार-बार दबाव बनाये जाने के कारण परेशान होकर अनुराग ने आत्महत्या कर ली. मगर आत्महत्या से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें प्राचार्य कारमोरे के नाम का व अन्य दो लोगों के नाम का उल्लेख थाा. इस बात की तहकीकात करने के बाद प्राचार्य डॉ. जयंत कारमोरे को उनके वर्धा स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार कर चांदुर रेलवे लाया है. खबर यह भी है कि किसी लडकी के मामले में अनुराग पर दबाव बनाया जाता था. इसी बात से प्रताडित होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया. सुसाइड नोट में और दो लोगों के नाम शामिल है, जल्द ही वे दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.