अमरावती

छात्रों की गुणवत्ता के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है प्राचार्य सुधीर महाजन

प्रा.अरुण बुंदेले का कथन

अमरावती /दि. ९- शाला में छात्रों का सर्वांगिण विकास कैसे हो, इसके लिए प्राचार्य सुधीर महाजन हमेशा प्रयत्नशील रहते है. तथा छात्रों की गुणवत्ता के लिए वे लगातार मार्गदर्शन करते रहते है. प्रत्येक शिक्षक को समझकर उनसे शैक्षणिक कार्य करवाने की उनकी पद्धति महत्वपूर्ण है. फोटो, व्याख्यान, मार्गदर्शन पर प्रश्नोत्तर-चर्चा आशय, कथन, गायन ऐसी विविध अध्यापन पद्धतियों का उपयोग अपने शिक्षकों से करवा रहे है. इसी वजह से उनकी शाला हर साल गुणात्मक तथा संख्यात्मक परीक्षा परिणाम दे रही है,यह बात वक्ता प्रा.अरुण बुंदेले ने कही. उन्होंने आगे कहा कि, प्राचार्य महाजन को समाज के प्रति उन्हें आस्था है. विविध महान पुरूषों पर उन्होंने दिए हुए व्याख्यान रसिक श्रोताओं को जीने की प्रेरणा देते रहते है. विद्यार्थियों और समाज के प्रति स्नेह रखनेवाले सुधीर महाजन एक आदर्श प्राचार्य है. स्थानीय पोदार इंटरनेशनल स्कूल में ४ जनवरी को प्राचार्य सुधीर महाजन के अभिष्टचिंतन समारोह में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रा.एन.आर.होले, वसंतराव भडके, अमन टेमुर्डे, विनोद आडे, अक्षय लहाने, यशोधन देशपांडे, सुभाष दुबे, पुखराज राजपुरोहित उपस्थित थे. सत्कारमूर्ति प्राचार्य सुधीर महाजन के जन्मदिवस अवसर पर शॉल, पुष्पगुच्छ व किताब प्रदान कर सभी मान्यवरों ने उनका अभिष्टचिंतन किया. कार्यक्रम दौरान प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड ने बताया कि, प्राचार्य महाजन की कार्यपद्धति से पोदार शाला का विकास हो रहा है. विविध विषयों पर उनका गहन अध्ययन रहने के कारण वे सभी को ज्ञानपूर्ण जानकारी प्रदान करते है. कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन वसंत भडके ने किया.

Related Articles

Back to top button