अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचार्यो को अब प्राचार्य सेवा पुस्तिका प्रमाणित करने का अधिकार

प्राचार्य डॉ. सिकची के प्रयास सफल

अमरावती/ दि. 3– संगांबा विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद ने प्राचार्यो को स्वयं की सेवा पुस्तिका का प्रमाणनन व निवृति वेतन (पेंशन) के संदर्भ में विविध प्रस्ताव भिजवाने का अधिकृत अधिकार बहाल करनेवाले विनियम क्रमांक 21/ 2025 को मंजूरी दी है और विनियम विद्यापीठ ने 30 अप्रैल को राजपत्र में प्रकाशित किया है.
विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद व अधिसभा सदस्य प्राचार्य डॉ. आर. डी. सिकची ने इसके लिए प्रयास किए थे. उनके द्बारा किए गये प्रयास सुफल रहे. विद्यापीठ परिक्षेत्र के सभी संलग्न महाविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों ने आनंद व्यक्त कर डॉ. सिकची का आभार माना. बता दे कि पहले प्राचार्यो को स्वयं की सेवा पुस्तिका का प्रमाणनन व निवृत्ति वेतन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के किसी भी प्रकार के नियम स्पष्ट नहीं थे. नये नियम के अनुसार प्राचार्य स्वयं की पुस्तिका प्रमाणन कर संबंधित प्रस्ताव सहसंचालक, उच्च शिक्षा कार्यालय को सीधे भेज सकता है. इस नये नियम से प्राचार्यो ेके कार्य अधिक पारदर्शक व सहज होगे. विविध शासकीय कामों में विलंब होने का प्रमाण कम होने ेंमें मदद होगी.

Back to top button