अमरावती

गवलीपुरा के जुआ अड्डे पर छापा

17 आरोपी गिरफ्तार, नगद समेत 32 हजार का माल बरामद

अमरावती/ दि.21 – पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्तचर से मिली जानकारी के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद रुपए, मोबाइल, ऐसे कुल 32 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता पायी है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया.
मोहम्मद साजिद मोहम्मद सिद्दीक (28, यास्मीनगर), सैयद जाकीर सैयद आरिफ (19, इकबाल कॉलोनी), मनोज प्रेमलाल रायकवाड (48 , कडबी बाजार), धनंजय चंदू देव्हारे (35, पुरानी बस्ती, कंपासपुरा बडनेरा), कयमोद्दीन जयमोद्दीन (26, नूर नगर), रामकृष्ण नारायण करुले (70, हनुमान नगर), मधुकर सखाराम वाघ (71, बेलपुरा), अभिषेक देविदास साहू (22, रतनगंज), शेख शकील शेख जमील (30, रतनगंज, इस्लामी अखाडे के पास), राजेंद्र बिहारीलाल गुप्ता (54, व्दारका नगर), देविदास नारायण बोरकर (56, अमर नगर), संजय मोतीलाल कैथवास (52, चिचफैल), गजानन भिमराव मोरे (50 सुकली), आकाश सागर उके (28 , राहुल नगर), शेख जमील उर्फ बाबा शेख अहमद (36, गवलीपुरा), शेख अमीर शेख अहमद (45, गवलीपुरा), शेख जाफर (गवलीपुरा) यह गिरफ्तार किये आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे को गुप्त सूचना मिली कि, नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में जुआ अड्डा चल रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर जुआ खेल रहे 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने नगद 10 हजार रुपए, 22 हजार रुपए कीमत के 6 मोबाइल व जुए की सामग्री, ऐसे कुल 32 हजार रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button