अमरावती

दो जुआ अड्डे पर छापा

14 आरोपी गिरफ्तार

* 50 हजार का माल बरामद
* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.21– पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा पुलिस ने यहां से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद, मोबाइल ऐसे कुल 37 हजार 10 रुपए का माल बरामद किया. जबकि पुलिस आने की भनक लगने से दो आरोपी फरार हो गए. उसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सरकारी पॉलिटेक्नीक कॉलेज में छापा मारकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए 12 हजार 300 रुपए का माल बरामद किया.
जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे की टीम ने पठान चौक परिसर में छापा मारकर आरोपी शहानवाज शहाब असलम (22, पठान चौक), इमरान खान सलमान खान (32, कमेला ग्राउंड), सैय्यद सलमान सैय्यद हुसैन (29, जाकीर कॉलोनी), इजार अहेमद शेख तुराब (22, पठान चौक), शेख फैजान शेख मेहताब (18, पठान चौक), शेख जाकीर शेख मुन्शी (30, वलगांव), बाबुभाई (पठान चौक), फिरोज पहेलवान (पठान चौक) यह जुआ खेल रहे थे. पुलिस की भनक लगते ही बाबुभाई और फिरोज फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों से 30 हजार रुपए के तीन मोबाइल, 7 हजार 10 रुपए नगद, ऐसे कुल 37 हजार 10 रुपए का माल बरामद किया.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गर्वमेंट पॉलिटेक्नीक कॉलेज परिसर में पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे विक्की गौतमराव निरगुडे (23, भीमनगर), राहुल दीपक वानखडे (24, भीमनगर), सुनील देवीदास आठवले (30, बुध्दविहार के पास), अवधूत गंगाधर वानखडे (53, सिध्दार्थ नगर), दिलीप प्रभाकर बावगे (40, सिध्दार्थ नगर ) को गिरफ्तार कर 2 हजार 300 रुपए नगद, 10 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल, ऐसे कुल 12 हजार 300 रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को संबंधित पुलिस थाने के हवाले कर दिया है.

Related Articles

Back to top button