अमरावती

बैंक को विकास की राह पर जोड़ने के लिए कटिबद्ध

प्रगति पैनल के सभी उम्मीदवारों ने जताया विश्वास, मतदाताओं के साथ किया संवाद

अमरावती / दि.२९ -डॉ.पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक को ब श्रेणी का दर्जा प्राप्त होकर शीघ्र ही अ श्रेणी का दर्जा प्राप्त कर बैंक को विकास की राह पर जोड़ने के लिए कटिबद्ध होने का विश्वास प्रगति पैनल के सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं के साथ संवाद करते हुए जताया है. बैंकिंग क्षेत्र दिनोंदिन कठिनाइयों से गुजर रहा है. ऐसे में डॉ.पंजाबराव बैंक को भी कुछ इसी तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. बैंक को विकास की राह पर जोडने के लिए प्रयास जारी है. डॉ.पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक का बिगुल बज चुका है. जहां प्रगति पैनल की ओर से सभी मतदाताओं से मुलाकात और बैंठकों का दौर जारी हो चुका है. भविष्य में बैंक का व्यवहार तथा बैंक को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए प्रगति पैनल की ओर से सभी उम्मीदवार कड़ी मेहनत में जुटे है. प्रगति पैनल के उम्मीदवार नरेश पाटील ने बताया कि, बैंक का भविष्य कल भी सुरक्षित था, आज भी सुरक्षित है और आगे भी सुरक्षित रहेगा. इस पैनल के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान भी इस दौरान नरेश पाटील ने किया. प्रगति पैनल की ओर से सभा तथा कॉर्नर मीटिंग का दौर शुरु है. बुधवार को हुई सभा में मतदाताओं को बैंक के प्रति जानकारियां प्रगति पैनल के उम्मीदवारों की ओर से दी जा रही है. इस प्रचार दौरे के समय प्रगति पैनल के उम्मीदवार बालकृष्ण अढाऊ, सुरेंद्र गावंडे, प्रशांत डवरे, अक्षय ढोबले, नरेश पाटील, आेंंकार बंड, सुगंद बंड, राजेंद्र महल्ले, दिलीप देशमुख, राजेश उर्फ अमोल बारब्दे, अनिल भारसाकले, विद्याधर उर्फ भैयासाहब मेटकर, अक्षय इंगोले, यशपाल वरठे, जयवंत वडते, अंजलि ठाकरे, पूनम चौधरी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button