अमरावती

प्रिंटींग प्रेस में लगी आग, लाखों का नुकसान

सारी सामग्री जलकर खाक

चांदूर रेलवे/ दि. 4- शहर के कुर्हा रोड स्थित विवेक प्रिंटींग प्रेस की दुकान में कल मंगलवार 3 अप्रैल को भीषण आग लगी. इस आग में प्रिंटींग प्रेस की सारी सामग्री जलकर खाक हो जाने के कारण 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया है.
जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे शहर के आदित्य विवेक ओक नामक व्यवसायी की कुर्हा रोड पर विवेक प्रिंटींग प्रेस है. रोजाना की तरह सोमवार की रात 10 बजे वे अपनी प्रिंटींग प्रेस बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह दुकान खोलने से पहले दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते ही आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया. इसकी जानकारी मिलते ही आदित्य ओक तत्काल घटनास्थल पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही चांदूर रेलवे नगर पालिका दमकल विभाग की टीम मौके पर पहूंची. तब तक आग काफी बढ चुकी थी. दमकल की टीम ने करीब 3 घंटी की कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया.

Back to top button