अमरावतीमुख्य समाचार

गुणवत्तापूर्ण रास्तों के विकास को दी जाये सर्वोच्च प्राथमिकता

विधायक सुलभा खोडके ने दिये निर्देश

* पंचवटी चौक से नवसारी फोर लेन मार्ग के काम का किया मुआयना

* युध्दस्तर पर सुरक्षित व गतिशील निर्माण करने कहा

अमरावती/दि.9- शहर में मुलभूत रास्तों के विकास के साथ ही दुर्घटनारहित यातायात होने की दृष्टि से विधायक सुलभा खोडके द्वारा किये गये प्रयासों के चलते शहर के मुख्य रास्तों के साथ ही शहर से होकर गुजरनेवाले जिला प्रमुख मार्ग, राज्य मार्ग व महामार्ग का कायापालट होकर सुरक्षित यात्रा व आवाजाही को गतिमान किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में अमरावती शहर के भीडभाड भरे इलाके से होकर गुजरनेवाले व विविध तहसीलों सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों को अमरावती शहर से जोडनेवाले अमरावती कैम्प शॉर्ट रास्ता व पंचवटी चौक से नवसारी परिसर स्थित राजपूत ढाबे तक सडक का चौपदरीकरण किया जा रहा है. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके द्वारा केंद्रीय मार्ग निधी अंतर्गत 61 करोड रूपयों की निधी सरकार से मंजूर करायी गई है और विगत आठ दिनों से इस काम की प्रत्यक्ष शुरूआत भी हुई है. जिसका शनिवार को विधायक सुलभा खोडके द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया. साथ ही उन्होंने इस काम को तय समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने और यहां पर आवाजाही में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.
बता दें कि, पंचवटी चौक से नवसारी चौक तक हमेशा ही वाहनों की भारी आवाजाही होती है. इस परिसर में कई नामांकित व महत्वपूर्ण स्कुल व कॉलेज है. साथ ही रिहायशी बस्तियों सहित व्यवसायिक संकुलों का भी विस्तार हुआ है. शहर का प्रमुख मार्ग रहने के साथ-साथ इसी रास्ते से होकर आगे बढते हुए अचलपुर, परतवाडा, धारणी, चिखलदरा, अंजनगांव, दर्यापुर व चांदूर रेल्वे जैसी तहसीलों तक आना-जाना किया जा सकता है. साथ ही साथ इसी रास्ते से होते हुए मध्यप्रदेश की सीमा से जुडाव होता है. ऐसे में इस रास्ते को बेहद महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. साथ ही इसी वजह से इस रास्ते पर सभी तरह के छोटे-बडे वाहनों की भारी भीडभाड भी रहती है. जिसे विभाजीत व वर्गीकृत करना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार के समक्ष सतत प्रयास करते हुए इस रास्ते के चौपदरीकरण हेतु 21 करोड रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी व प्रशासकीय मान्यता प्राप्त करायी. जिसके चलते केंद्रीय मार्ग निधी अंतर्गत होनेवाले इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने ई-निविदा को भी मंजूरी दी. वहीं कोविड की पार्श्वभूमि को देखते हुए किसी भी तरह का भुमिपूजन समारोह आयोजीत करने को टालते हुए विधायक सुलभा खोडके ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को सीधे काम शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसके चलते आठ दिन पूर्व इस काम की प्रत्यक्ष शुरूआत हो गई. पश्चात शनिवार को विधायक सुलभा खोडके ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए इस रास्ते के निर्माण का प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही इस काम के बजट, गुणवत्ता, फोन लेन मार्ग पर सुविधा, दुभाजक एवं दुभाजक के बीच हरियाली आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और भीडभाडवाले फोरलेन पर साईकिल सवारों को भी आवाजाही की सुविधा हो, इस बात के मद्देनजर फोरलेन मार्ग के दोनों ओर फुटपॉथ की बजाय साईकिल ट्रैक बनाने की संकल्पना सामने रखी. ऐसे में जल्द ही यहां पर फोन लेन के साथ साईकिल ट्रैक भी दिखाई देगा.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, सार्वजनीक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस. पी. थोटांगे, सहाय्यक अभियंता एन. आर. देशमुख, शाखा अभियंता संदीप ठाकुर, जे. पी इंटरप्राइजेस कंपनी के ठेकेदार सरोज पांडे, इंजिनियर निखिल फुटाणे, अभिजीत यावुल, तुषार दलवी, विनीत भाटिया, यश खोडके, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, नगरसेवक प्रशांत डवरे, प्रमोद महल्ले, प्रशांत महल्ले, योगेश सवाई, भोजराज काले, नितीन भेटालू, आकाश वडनेरकर, सुयोग तायडे, दिनेश देशमुख, मनोज केवले, निलेश शर्मा, प्रशांत धर्माले, बंडू निंभोरकर, प्रशांत पेठे, प्रवीण भोरे, धीरज श्रीवास, मदन जैस्वाल, मनीष बजाज, भूषण बनसोड, महेश साहू, श्याम लकडे, बालासाहेब देशमुख, संजय बोबडे, अमोल वानखडे, गजानन बरडे, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, मनीष देशमुख, अशोक हजारे, प्रा. श्याम दलवी, आशिष राऊत, श्रीकांत झंवर, मनीष करवा, सुभाष भावे, प्रा. सुनील कांडलकर, विनोद देशमुख, पंकज थोरात, बालासाहेब होले, पप्पू खत्री, शिवपाल ठाकूर, संजय यादव, शशिकांत चौधरी, संजय मलनकर, संदीप आवारे, प्रवीण आकोडे, राजीव ठवरे, सचिन वानखडे, चेतन वाठोडकर, अमोल देशमुख, उज्वल मोरे, विजय बाभुलकर, एड. प्रदीप प्रेमलवार, बंडू धोटे, श्रीधर देशमुख, रवींद्र इंगोले, एड. सुनील बोले, एड. विनोद नागपुरे, दीपक कोरपे, प्रमोद सांगोले, प्रवीण मेश्राम, रत्नदीप बागडे, राजेश जायले, उमेश बिजवे, प्रा. अजय बोंडे, जितेंद्रसिह ठाकूर, शक्ती तिडके, सुनील रायटे, मनीष देशमुख, महेंद्र भुतडा, वीरेंद्र भोयर, गोपाल चिखलकर, राजा लुंगे, अजय कोलपकर, जयकुमार नागे, सतीश रोंघे, लक्ष्मीकांत यादव, श्रीकांत ठोसर, कर्नलसिह राहल, लकी नंदा, राजेश कोरडे, अंकुश नावरे, विनय निशानदार, विक्रम खोडके, अमित सोनटक्के, प्रा. रमेश काले, मनोज गावंडे, विनोद काले, भैयासाहेब भारसाकले, नाना पानसरे, विलास रिठे, पिंटू मानकर, अखिल हाते, प्रशांत यावले, सतीश गुल्हाने, दत्तात्रय बागल, राजेंद्र कुर्‍हेकर, संजय देशमुख, प्रज्वल घोम, छोटू देशमुख, यशवंत गुडधे, राजाभाऊ देशमुख, पुरुषोत्तम गावंडे, रवींद्र भटकर, राजेंद्र कश्यप, दिलीप साखरे, विलास काले, पवन वानखडे, स्मित माथुरकर, धीरज हिवसे, सचिन रहाटे, नंदकिशोर काले, दिलीप कडू, प्रदीप वानखडे, आशिष राऊत आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button