अमरावती

सेवापूर्व प्रशिक्षण पाने वाले लोगों की नियुक्ति करे

162 प्रत्याशियों ने एसटी विभागीय नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.27 – ठेका भर्ती प्रक्रिया रोककर सरल सेवा भर्ती वर्ष 2019 के तहत अमरावती विभाग में अंतिम चयन किये गए सेवापूर्व प्रशिक्षण पूरा करने वाले 162 प्रत्याशियों की नियुक्ति की जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्याशियों ने एसटी महामंडल के विभाग नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, अमरावती विभाग में अंतिम चयन किये गए 162 प्रत्याशियों ने सेवापूर्व प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसके बाद भी पदनिहाय नियुक्तियां न देेते हुए ठेके पर चालक तथा वाहक पद की भर्ती कर रहे है, जो सरासर अन्याय है. इससे पहले कोरोना काल देखते हुए और एसटी कर्मचारियों की हडताल को देखकर कुछ दिन रुके थे, परंतु अब सबकुछ सहज हो गया है. उन्हें न बुलाते हुए ठेके पर भर्ती की जा रही है. इसे एसटी के अधिकारियों का समय और महामंडल के रुपयों का नुकसान होगा, इसलिए होने वाली ठेका भर्ती तत्काल बंद करे और अंतिम वाहन ट्रायल लेकर ड्युटी पर लिया जाए, ऐसी मांग करते समय अनिल सिरसाट, राहुल खंडारे, जीवन मनवर, आशिष खडसे, विजय इंगले, मनिष पानसावणे, अविनाश मुन, रणजित मुंदावणे, अंकुश लांजेवार, सुशिल नागदीवे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button