अमरावती

शेगांव नाका परिसर में विकास कार्यों को दी जा रही प्राथमिकता

45.23 लाख का निधि मंजूर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – विधायक निधि व मुलभूत सुविधा अनुदान के माध्यम से शहर में विकास कार्यों को तेजी से प्राथमिकता देते हुए निपटाया जा रहा है. विधायक सुलभा खोडके के हाथों विविध विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया हैं. इसी कडी में मंगलवार को शेगांव नाका परिसर के विविध बस्तियों में 45.23 लाख की निधि से विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस निधि के माध्यम से मुलभूत सुविधा अंतर्गत 7.83 लाख के निधि से रहाटगांव रोड से केवल कॉलोनी में रास्ता डामरीकरण कार्यों के अलावा कल्पना नगर में 15 लाख की निधि से साकार किये जाने वाले सडक डामरीकरण काम का समावेश है.
इसी तरह विधायक निधि अंतर्गत 9.50 लाख की निधि से करडे नगर हरिओम कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य का समावेश है. वहीं हॉलीवुड कॉलोनी करडे लेआउट में नाली निर्माण कार्य 5.15 लाख के निधि से किया गया है. विधायक सुलभा खोडके ने विकास कार्यों के नाम फलक पर उद्घाटन कर लोकार्पण की औपचारिकता पूर्ण की. इसके अलावा शेगांव नाका परिसर के विश्वप्रभा कॉलोनी में विधायक निधि अंतर्गत 7.75 लाख की निधि से मंजूर किये गए रास्ते का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर विधायक खोडके के साथ राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पार्षद प्रशांत डवरे, प्रशांत महल्ले, पूर्व पार्षद अरुण मेश्राम, यश खोडके, विनोद बोरसे, अनिल भटकर, महादेव मानकर, सुनील जाधव, स्वप्नील तालम, हर्षद धांडे, इमरान खान, गफ्फार खान, अनिल लांडगे, प्रमोद इंगोले, अंकुर डवरे, प्रकाश निर्मल, परिक्षित गोरले, एड.सुनील बोले, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, भोजराज काले, एड.विनोद नागापुरे, रत्नदीप बागडे, शरद वानखडे, गजानन पवार, सुलु मनवर, सुनंदा वानखडे, रमा वानखडे, संगीता तंतरपाले, उज्वला चतुर, विश्वजा वानखडे, किरण तिनखेडे, संगिता चौधरी, लता वंदे, भाग्यश्री भटकर, शितल तिनखेडे, रेखा केने, विमल गावंडे, अंजली तिनखेडे, तायडे, इखार, रेखा भटकर, स्मिता गावंडे, जया सोनेकर, शिल्पा झुंझार, स्वाती काटे, मनिषा गुल्हाने, प्रीति वाघुले, उज्वल राउत, सुजाता ससाने, अर्चना गुल्हाने, माधुरी रेले, विना चौधरी, शारदा ढवले, सरला इंगले, वंदना वाघ, अलका डिघिये, अर्जुन वानखडे, अनिल शिरभाते, सुनील रौराले, अविनाश झुंजारे, प्रशिक समदुरे आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button