बाढ़ग्रस्त पुनर्वसित गांवों की नागरी सुविधा को प्रधानता : पालकमंत्री
शेष निधि शीघ्र ही उपलब्ध; कामों को गति
अमरावती/दि.17 – अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण बाधित पुनर्वसित देवरा, देवरी, रेवसा व पुसदा इन गांवों की नागरी सुविधा के लिए आवश्यक निधि बाबत महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार से चर्चा की. जिस पर निधि शीघ्र ही उपलब्ध किया जाएगा, ऐसी सकारात्मकता मदद व पुनर्वसन मंत्री ने दर्शायी है.
इससे पूर्व पहले चरण में देवरी, देवरा, पुसदा व रेवसा इन बाढ़ग्रस्त व पुनर्वसित गांवों के लिए निधि मिलने से कामों को गति मिली. तथापि आगामी चरण के काम पूरे होने की आवश्यकता को ध्यान में लेकर पालकमंत्री ने मदद व पुनर्वसन मंत्री वडेट्टीवार से चर्चा कर निवेदन भी दिया. जिसके अनुसार यह निधि शीघ्र ही दिलवाने बाबत सकारात्मकता पुनर्वसन मंत्री ने दर्शायी.
तीन करोड़ मंजूर
अमरावती तहसील के देवरी, रेवसा, पुसदा व देवरा इन गांवों के बाढ़ग्रस्त पुनर्वसित भागों में रास्ते, नाली निर्माणकार्य व विविध नागरी सुविधाओं के लिए 2 करोड़ 80 लाख 65 हजार रुपए निधी को प्रशासकीय मंजूरी इससे पूर्व ही मिली है. जिसके अनुसार शेष निधि बाबत मांग की गई है. उन गांवों के बाढ़ग्रस्त पुनर्वसित भागों में रास्ते व नाली निर्माण आदि काम शीघ्र शुरु किए जायेंगे.