मनोरंजन के साथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण को प्राथमिकता देंः उषा करवा
माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह
* अध्यक्षा रानी करवा,सचिव पूजा तापडिया,कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी सहित कार्यकारिणी ने ली शपथ
अमरावती/दि.30-स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में बुधवार को माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल के पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष के रुप में मध्यांचल की संयुक्त मंत्री उषा करवा, प्रमुख अतिथि के रुप में विदर्भ प्रकल्प प्रमुख आशा लढ्ढा, विदर्भ कोषाध्यक्ष सरिता सोनी, सहसचिव संध्या केला, जिलाध्यक्षा रेणु केला, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच जगदीश कलंत्री आदि उपस्थित थे.
इस समय मध्यांचल की संयुक्त मंत्री उषा करवा ने अपने प्रतिपादन में कहा कि नए उत्साह के साथ रानी करवा व उनकी टीम ने अपनी जिम्मेदारी संभाली है. आने वाले समय में बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी. एक वर्ष के कार्यकाल में आप कई कार्यक्रम लेंगे, जिनमें मनोरंजन, खेलकूद का समावेश होगा. साथ ही आगामी समय में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को समाज व संगठन के प्रोटोकॉल की जानकारी मिलती है. माहेश्वरी समाज हमेशा ही हर कार्य में आगे रहा है. समाज की उन्नति व प्रगति के लिए हमेशा ही समाज बंधुओं का योगदान रहता है. लेकिन कार्यकर्ता प्रशिक्षण के माध्यम से विविध उपक्रम लिए जाते हैं तो मैं माहेश्वरी महिला मंडल को आर्थिक सहयोग देने तैयार हूं. उन्होंने रानी करवा व उनकी टीम को इस वर्ष को गौरवशाली बनाने का आवाहन किया. इस समय विदर्भ प्रकल्प प्रमुख आशा लड्ढा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. वहीं सरपंच जगदीश कलंत्री ने रानी करवा व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम का संचालन जया राठी ने व आभार प्रदर्शन सचिव पूजा तापड़िया ने व्यक्त किया. पदग्रहण समारोह की शुरुआत भगवान महेश का पूजन कर की गई. पश्चात उर्मिला कलंत्री ने महेश वंदना प्रस्तुत की. माधुरी सुदा ने स्वागत नृत्य-आयो रे शुभ दिन आयो रे… पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता. साथ ही कियांक कलंत्री ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. नवनियुक्त कार्यकारिणी अध्यक्ष रानी करवा,पूर्वाध्यक्ष सुनीता राठी,सचिव पूजा तापड़िया,कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, उपाध्यक्ष संगीता टवाणी,गायत्री सोमाणी,माधवी करवा, किरण मुंधडा,सहकोषाध्यक्ष अमृता लाहोटी, स्मिता सोमाणी, सहसचिव रेखा हेडा, विद्या करवा, प्रचार मंत्री ललिता लखोटिया, मंजू राठी, संगठन मंत्री शोभा बजाज,नलिनी बजाज, शोभा राठी,दुर्गा हेडा,स्वागत मंत्री सुनीता लढ्ढा,सुनीता करवा,संगीता मालानी,विद्या करवा, कार्यकारिणी सदस्य अंकिता काकाणी, श्यामा लाहोटी,रत्ना बंग, पूनम राठी, संतोष राठी,अर्चना कोठारी, माधुरी सोनी, गीता लाहोटी, राधिका बागडी, प्रतिभा मुंंधडा, संगीता राठी,ज्योति पनपालिया, शारदा राठी, शीतल सोमानी, सरिता गांधी,लक्ष्मी कलंत्री, मीना नावंदर, उषा मंत्री, सोनल मंत्री, कविता मोहता का गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर मध्यांचल की संयुक्त मंत्री उषा करवा द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम में संयोजन ग्राम विकास की शशि मुंधडा, विवाह गठबंधन की संयोजिता सुशीला गांधी, सचिव सरला जाजू, पूर्वाध्यक्षा सुनीता राठी, मालती सिकची, उषा राठी, उर्मिला कलंत्री, विजया राठी, नंदा पनपालिया, चमक अटल, जया राठी, कमला राठी, माधुरी सुदा का पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पंचायत के नंदकिशोर राठी,मधुसूदन करवा,विनोद जाजू,संजय राठी,अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब,डॉ.नंदकिशोर भुतड़ा,नितिन सारडा,प्रकाश पनपालिया, दामोदर बजाज, घनश्याम नावंदर, विजय चांडक आदि उपस्थित थे. इस समय माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा के माता-पिता हनुमानदास झंवर व सुशीला झंवर का संगठन की ओर से स्वागत व सत्कार किया गया. इस समय अध्यक्ष के मायके व ससुराल की ओर से पुरुषोत्तम मुंधडा, दिलीप करवा, गोविंद करवा, महेश करवा, पदमा चांडक, लक्ष्मी चांडक एवं माहेश्वरी महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे. सभी अतिथियों के साथ सदस्यों का स्मिता सोमाणी, अमृता लाहोटी ने कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर माधुरी सुदा ने सुंदर रंगोली बनाई.