* विधानसभा अध्यक्ष पद रद्द
अमरावती/ दि.23 – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने राज्य में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में संगठन को मजबूत कर आम नागरिकों तक इसे पहुंचाने का संकल्प राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया है. साथ ही आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में युवाओं को प्राथमिकता से उम्मीदवारी देने का निर्णय लिया है, ऐसी जानकारी डॉ. राजेंद्र गवई ने दी.
अहमदनगर के राज पैलेस में गत 10 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हुए. इसमें सर्वसम्मति से एड. एस. राजेंद्रन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में नियुक्ति की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्रन ने राष्ट्रीय महासचिव पद पर राजेंद्र गवई तथा कोषाध्यक्ष के रुप में रामराव दाभाडे की नियुक्ति की है. विधानसभा अध्यक्ष पद की संकल्पना रद्द की गई है. अब केवल तहसील अध्यक्ष रहने वाले है. स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में युवा नेतृत्व को प्राथमिक देने का निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ है. साथ ही पार्टी हित के अनेक निर्णय इस मौके पर लिये गए. देश की जिन राज्यों में अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी नहीं है, वहां पार्टी की घटना के मुताबिक चुनाव लेकर पदाधिकारियों का चयन किया जाने वाला है. दिल्ली में रिपाई के पार्टी अंतर्गत कार्यकारिणी के जल्द चुनाव होने वाले है. इसके लिए अमरावती जिलाध्यक्ष हिम्मत ढोले की चुनाव अधिकारी के रुप में नियुक्ति की गई है. रिपाई के क्रियाशिल सभासदों का शुल्क बढाने के लिए जल्द ही केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाने वाली है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र राज्य में 220 सरपंच तथा 829 ग्रामपंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है. अमरावती जिले में 24 ग्रामपंचायतों में रिपाई के सरपंच तथा 113 ग्रामपंचायत सदस्य निर्वाचित होने का दावा रिपाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने किया है.