अमरावती

शहर के सर्वांगीण विकास को दी जाएगी प्राथमिकता

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

  • 49.26 लाख की निधि से विकास कामों का भूमिपूजन

अमरावती/दि.18 – शहर के सार्वागीण विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे. जिसमें प्रभागों में घन कचरा व्यवस्थापन, नालियों व रास्तों का निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति, औद्योगिकरण, रास्तों की देखभाल व दुरुस्ती तथा पुर्ननिमार्ण आदि के साथ नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे बुधवार को अयोध्या कॉलोनी, विद्यावैभव कॉलोनी, कॉटन ग्रीन गृहनिर्माण संस्था परिसर में पेविंग ब्लॉक व डांबरिकरण के काम के भूमिपूजन समारोह में बोल रही थी.
विधायक सुलभा खोडके व्दारा 49.26 लाख रुपए निधि इन कामों के लिए उपलब्ध करवायी गई थी. जिसका भूमिपूजन व फलक का अनावरण उनके हस्ते किया गया. इस अवसर पर परिसर में अन्य सुविधाओं की मांग नागरिकों व्दारा की गई जिसमें नागरिकों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया. जिसमें विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि वे परिसरवासियों के कामों की पूर्तता करने के लिए कटिबद्ध है और जल्द ही परिसर के काम किए जाएंगे ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
भूमिपूजन समारोेह में प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, रुपाली धर्माले, पूर्व नगरसेवक – प्रविण मेश्राम, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, अ‍ॅड. सुनिल बोलेे, आर्यन अवघड, अ‍ॅड. विनोद नागापुरे, सुमित उडाखे, यश खोडके, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के शाखा अभियंता सुनिल जाधव, स्थापत्य अभियांत्रीकी सहाय्यक स्वप्निल तालन, सागर काकडे, रोशन नवरे, निखिल ठाकरे, अविनाश गवई, लवकेश उभाड, सार्थक धर्माले, अभिषेक धुरजड, अंकुश टोपले, गजानन राजनकर, प्रल्हादराव आमले, प्रकाश लिखार, गोविंद शेंडे, श्रावण गभणे, डॉ. जि.बी. पाथरकर, मनोहर काकडे, प्रमोद ठाकरे, ज्ञानेश्वरराव शिरभाते, विजय उताने, गौरव गणेशे, बंसीलाल भाटी, ओंकारराव अंदुरे, रामचंद्र देवगडे, श्रीजीत दिवान, शुभम मुंदेकर, जगदिश गावंडे, सुरेश देशमुख, रघुनाथ ठवली, श्रीकांत डोंगरे, अक्षय पलसकर, रत्नदिप बागडे, गजेंद्र भाटी, पंकज गोबरे, त्र्यंबक नागपुरे, विलास खारकर, दादाराव धर्माले, रविंद्र पडोलेे, अशोक भुजाडे, मुरलीधर चौधरी, डॉ. संदिप फाले, सहित परिसर के जेष्ठ नागरीक, महिला, युवक बडी संख्या में उपस्थित थेे.

Related Articles

Back to top button