-
गुलिस्ता नगर, अकबर नगर में विकास कार्यो का लोकार्पण
अमरावती/दि.8 – महिलाओं के सर्वांगीण विकास तथा क्रीडा क्षेत्र के विस्तार को प्राधन्यता दी जाएगी ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे शहर के अल्पसंख्याक बहुल गुलिस्ता नगर, अकबर नगर, रोशन नगर में मूलभुत सुविधा अंतर्गत 53.41 लाख की निधि से पूर्ण किए गए विविध विकास कामों के लोकापर्ण समारोह में बोल रही थी. परिसर में किए गए विकास कार्यो का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
विधायक सुलभा खोडके व्दारा उपलब्ध करायी गई निधि से गुलिस्ता नगर में 17.42 लाख रुपए की निधी से खडीकरण व डांबरीकरण का कार्य किया गया. जिसमें अब्दुल रहीम कुरैशी से बबलू भाई के घर तक 10.79 लाख की निधि से कांक्रीटीकरण तथा मूलभुत सुविधा अंतर्गत 8.71 लाख की निधि से प्रभाग क्रं. 4 अकबर नगर स्थित नवशाद अली के घर से अब्दुल कलाम किराना तक रास्ते का खडीकरण व डांबरीकरण तथा प्रभाग क्रं. 16 में रोशन नगर स्थित सईद पहलवान के घर से चमडा गोदाम तक कांक्रीट रास्ते का 16.49 लाख की निधी से विकास काम किया गया. इन सभी विकास कामों का लोकापर्ण व फलक का अनावरण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर स्थानीक नागरिकों व्दारा विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया गया. विधायक सुलभा खोडके ने आगे भी विकास कार्यो का सिलसिला शुरु ही रहेगा ऐसा आश्वासन उपस्थित नागरिकों को दिया. विधायक खोडके की दूर दृष्टि से परिसर का चहेरा मोहरा बदल रहा है ऐसी भावना भी उपस्थित नागरिकों ने व्यक्त की लोकापर्ण समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विभागीय समन्वयक संजय खोडके, अ. सत्तार राराणी, नसीब खान, अ. समदभाई, खैरुनिसा बाजी, राजीदा बानो, फूलसुंग बानो, कुबरा बी, आबिदा बी, हमीदा बानो, असलम भाई, सिकंदर बेग भंगारवाले, शेख इसा किराणा वाले, मंसूर खान, अ. अफीज, अ. शहजाद, यश खोडके, लोकनिमार्ण विभाग के शाख अभियंता महादेव मानकर, पप्पू शहबाज आदि उपस्थित थे.