-
घनश्याम नगर, गुणवंतवाडी में विकास काम का शुभारंभ
अमरावती/दि.25 – जनता ने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है उस विश्वास को टूटने नहीं दिया जाएगा. शहर के विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रभाग के रास्तों का निर्मार्ण कार्य, नालियों का निर्माण कार्य, ओपन जीम, चेनलिंग फैसिंग, परिसर में स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के काम के लिए सदा प्रयास किए जाएंगे ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे मूलभुत सुविधा निधी अंतर्गत मंजूर 24.80 लाख रुपए निधी के कामों के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रही थी. विधायक सुलभा खोडके के हस्ते शेगांव से राहटगांव रोड स्थित घनश्याम नगर व गुणवंतवाडी परिसर के रास्ते के निर्माण कार्य का भूमिपूजन व फलक का अनावरण किया गया.
परिसर के नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया और दिए गए आश्वासन की पूर्तता किए जाने पर आभार व्यक्त किया. इस समय प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, पूर्व नगरसेवक प्रविण मेश्राम, रत्नदीप बागडे, अजय रेवसकर, संदीप सोनोने, मनोहर वाट, विनोद कातखेडे, सुनील धर्माले, अमोल मसराम, यश खोडके, लोकनिर्माण विभाग के अभियंता महादेव मानकर, अरुण वरधे, दीपक चोंघे, प्रशांत हरणे, देवेंद्र पोहोकार, भास्कर राउत, श्रीकृष्ण पाठक, दौलतराव सदाफले, सुरेश इंगले, संजय इंगले, राजेंद्र कवडे, रामकृष्ण कुचे, पुष्पा वाठ, पुष्पा खेडकर, रेखा बाकडे व स्थानीय परिसर के जेष्ठ नागरिक महिलाएं व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.