* सजा काट रहे व्यक्ति ने गोलिया खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
अमरावती/दि.14 – जिला मध्यवर्ती कारागृह में एक सजा काट रहे कैदी ने गोलिया खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद उस कैदी को एम्बुलेंस में सीधे नीचे सुलाकर पुलिस ने अस्पताल लाया. ऐसा अपमानित करने वाला मंजर कल शुक्रवार के दिन देखने को मिला.
कारागृह प्रशासन के पुलिस एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर सुलाकर लाने की सुविधा रहने के बाद भी कैदी मरीज को एम्बुलेंस में नीचे सुलाकर कैदी को अपमानित किया. जानकारी के अनुसार मध्यवर्ती कारागृह में रहने वाले कैदी ने एक ही वक्त 25 से 30 गोलिया खा ली. ऐसी चौकाने वाली बात सामने आयी. उस कैदी ने गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह बात समझमें आते ही कारागृह के पुलिस एम्बुलेंस में उस मरीज कैदी को अस्पताल लेकर आए. परंतु अस्पताल आने के लिए जिस एम्बुलेंस का उपयोग किया उस एम्बुलेंस में मरीज के लेटने के लिए स्ट्रेचर की सुविधा रहने के बाद भी पुलिस कर्मचारियों ने उस मरीज कैदी को सीधे नीचे सुलाकर जिला अस्पताल लाया. जबकि पुलिस कर्मचारी एम्बुलेंस के स्ट्रेचर पर बैठकर आए. इस वजह से कैदी की अवहेलना की गई. ऐसा मामला उजागर हुआ. उस कैदी को गंभीर तरह की बीमारी होने के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया. ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रा से प्राप्त हुई है. कुछ दिन पूर्व एक कैदी ने मुंह में ब्लेड दबाकर खुद पर वार करते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था. उस घटना की स्याही अभी सुखी भी नहीं थी कि, फिर एक नई घटना सामने आयी है.