कारागार अधिकारियों के हुए तबादले, प्रमोशन रुके
मुंबई व ठाणे में पद हासिल करने के मनसुबे रह गए अधूरे
अमरावती/दि.16 – राज्य के कारागार विभाग ने अतिरिक्त अधीक्षक, मध्यवर्ती कारागार अधीक्षक व जिला कारागार अधिकारी (वर्ग-1) संवर्ग के अधिकारियों के तबादला संबंधी आदेश 14 जून को जारी किए है. परंतु पदोन्नति न देते हुए तबादला किए जाने के चलते इन अधिकारियों का आगे चलकर भविष्य में नुकसान होने की पूरी संभावना है. कई अधिकारी तो मुंबई व ठाणे की जेलों मेें नियुक्ति हासिल करने के मनसूबे बनाकर बैठे थे. परंतु अप्पर पुलिस महासंचालक द्बारा उठाए गए कदम के चलते इन अधिकारियों को अच्छा खासा झटका लगा है.
करीब एक वर्ष की प्रतिक्षा के बाद हुए तबादलों में पुणे के अप्पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील ढमाल को येरवडा मध्यवर्ती कारागार, ठाणे के मध्यवर्ती कारागार अधीक्षक हर्षद अहिरराव को मुंबई मध्यवर्ती कारागार, येरवडा मध्यवर्ती कारागार की अधीक्षक राणी भोसले को ठाणे मध्यवर्ती कारागार, औरंगाबाद मध्यवर्ती कारागार के अधीक्षक अरुण मुकूटराव को नाशिक रोड जेल, नागपुर मध्यवर्ती कारागार के अधीक्षक अनुप कुमरे को चंद्रपुर जिला जेल, नाशिक रोड मध्यवर्ती कारागार के अधीक्षक प्रमोद वाघ को कोल्हापुर जेल तथा चंद्रपुर जिला कारागार के अधीक्षक वैभव आगे को नागपुर मध्यवर्ती कारागार के अधीक्षक पद पर स्थलांतरीत किया गया है. इसके अलावा कारागार उपाधिक्षक संवर्ग में दिलीपसिंह डाबेराव को मुंबई से ठाणे, डॉ. भाईदास ढोले को ठाणे से येरवडा सेंटल जेल भेजा गया है. जिला कारागार वर्ग-2 संवर्ग में मंगेश जगताप को अहमदनगर जिला जेल विकास रजनलवार को मुंबई महिला जेल तथा रविंद्र गायकवाड को येरवडा सेंटल जेल में स्थलांतरीत किया गया है. मुंबई मध्यवर्ती कारागार के अतिरिक्त अधीक्षक नितिन वायचल की सेवा तत्काल प्रभाव से रत्नागिरी विशेष कारागार में प्रत्यार्पित की गई है. स्वीय सहायक, प्रशासनिक अधिकारी तथा रचना व कार्यपद्धति अधिकारी संवर्ग में पुणे स्थित दौलतराव जाधव जेल अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय के विनोद गडेवार के प्रशासकीय कारणों के चलते एक साल की समयावृद्धि दी गई. वहीं जालना जेल के संतोष जढर की औरंगाबाद सेंट्रल जेल में ट्रान्सफर की गई और उनके स्थान पर दत्तप्रभु आंधले को जालना जिला जेल भेजा गया.