पैरोल पर छुटते ही कैदी फरार

अमरावती /दि.25– पैरोल पर छुटने के बाद आजीवन कारावास का कैदी फरार होने की घटना धामणगांव रेल्वे तहसील में उजागर हुई. इस प्रकरण में फरार कैदी भीमराव मारोती अवथरे (43) के खिलाफ तलेगांव दशासर पुलिस ने 23 मार्च की रात मामला दर्ज किया है. अमरावती कारागृह के सिपाही मंगेश सोलंके ने इस बाबत शिकायत दर्ज की है.
भीमराव अवथरे के खिलाफ वर्ष 2018 में हत्या, सबूत नष्ट करने और फौजदारी स्वरुप की साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ था. 20 जनवरी 2020 को उसे यवतमाल के जिला सत्र न्यायालय तथा अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उसे यह सजा भुगतने के लिए अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह भेजा गया था. कैदी भीमराव ने कारागृह प्रशासन के पास एक दिन के पैरोल पर छोडने का आवेदन किया था. इसके मुताबिक वह 21 मार्च को उसे अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह लौटना आवश्यक था, लेकिन वह नहीं लौटा. यह कैदी धामणगांव रेल्वे तहसील के हीरपुर ग्राम का रहने वाला है.