अमरावती/ दि.20– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मध्यवर्ती कारागृह में सजायाफ्ता बुलढाणा जिला साखरखेडा डाहेजन निवासी आरोपी ज्ञानेश्वर सोनोने कल दोपहर के समय खुले जेल में मवेशी चराने का काम करते वक्त अवसर देखकर भाग गया, मगर यहां के अन्य रक्षकों ने उसका पीछा कर चिलमछावणी व्यंकय्यापुरा परिसर से सोनोने को पकडकर वापस जेल की सलाखों के पीछे डाला. कारागृह अधिक्षक की ओर से मिलिंद बनसोड की शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने आरोपी सोनोने के खिलाफ दफा 224 के तहत अपराध दर्ज किया हेै.
ज्ञानेश्वर प्रल्हाद सोनोने (44, कैदी क्रमांक सी-64, साखरखेडा डाहेजन, सिंदखेड राजा, जिला बुलढाणा) यह जेल से फरार होने के बाद गिरफ्तार किये गए कैदी का नाम है. कारागृह अधिक्षक भारत भोसले की ओर से जेल अधिकारी मिलिंद प्रकाश बनसोड (57) ने फे्रजरपुरा थाने में दी शिकायत के अनुसार कैदी ज्ञानेश्वर सोनोने को खुले कारागृह में मवेश चराने, देखरेख करने के लिए चुना गया था. यह कैदी शौचालय टॉवर के पास बाथरुम गया. इस समय महिला रक्षक दीपिका विश्वासराव वानखडे ने उस कैदी को फटकार लगाई. तब कैदी ने महिला रक्षक के साथ हुज्जतबाजी की. इतना ही नहीं तो जेल परिसर छोड चिलमछावणी की ओर भाग गया तब अन्य रक्षकों ने पीछा कर उसे पकडकर जेल की सलाखों के पीछे डाला.