अमरावती

जेल में गश खाकर गिरने से कैदी की मौत

राष्ट्रगान के समय हुई घटना

अमरावती/दि.६ – जेल में सुबह के समय राष्ट्रगीत गाते समय कतार में खडे रहनेवाला कैदी गश खाकर गिर गया. जिससे उसके सिर को गंभीर चोट लगी. कैदी को तत्काल जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत कैदी का नाम पूर्णानगर निवासी प्रवीण श्रीराम वानखडे बताया गया है.
बता दें कि मृतक प्रवीण वानखडे हत्या के अपराध में बीते २५ जून से अमरावती जेल में अंडर ट्रायल पर सजा भुगत रहा था. गुरुवार की सुबह ९ बजे के करीब जेल के कैदी अपने-अपने बैरेक में राष्ट्रगान के लिए कतार में खडे थे और तभी राष्ट्रगीत गाते समय अचानक प्रवीण वानखडे गल खाकर गिर गया. जिससे प्रवीण के सिर पर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा. यह देख बैरेक में हडकंप मच गया. इस समय ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों ने बैरेक में जाकर प्रवीण को तत्काल इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. यहां पर उपचार जारी रहते समय प्रवीण की मौत हो गई. घटना की जानकारी जेल अधीक्षक ने संबंधित पुलिस थाने को दी.

Related Articles

Back to top button