-
फ्रेजरपुरा थाने में अपराध दर्ज
अमरावती/दि.19 – न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने वाले कैदियों को कोरोना की पृष्ठभूमि पर स्थानीय नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय मे बनाये गए अस्थायी जेल में क्वारेंटाइन किया जाता है. यहां 9 फरवरी से क्वारेंटाइन में रखा गया कैदी बडनेरा नई बस्ती के मिल चाल निवासी शेख रसीद शेख भुरु यह बैरेक नं2 की खिडकी की सलाखें तोडकर भाग गया. यह घटना कल गुरुवार को तडके 4.30 बजे के दौरान घटीत हुई.
न्यायबंदी क्रमांक 994 शेख रसीद शेख भुरु पर अमरावती में धारा 399, सहकलम 142 बीपी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है. उसे स्थानीय प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी क्रमांक 5 के रिमांड आदेश पर 9 फरवरी को जेल भेजा गया था. कोरोना की पृष्ठभूमि पर जेल में आने वाले नये कैदियों को 15 दिन नरेंद्र भिवापुरकर अंधविद्यालय में क्वारेंटाइन कर रखा जाता है. शेख रसीद को भी यहां क्वारेंटाइन में रखा गया था, लेकिन खिडकी की सलाखें झूकाकर वह भाग निकला. मध्यवर्ती जेल के प्रभारी अधिक्षक सुनील पाटिल (52) ने फे्रजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की है. जिसपर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.