अमरावती

जेल में सुरक्षा कर्मी को कैदी ने मारा

अमरावती मध्यवर्ती कारागृह की घटना

* जेल में भी कैदियों की चलने लगी दादागिरी
अमरावती/ दि.6 – जिला मध्यवर्ती करागृह में भी अब कैदियों की दादागिरी चलने लगी है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में उजागर हुई है. जेल में सजा काट रहे कैदी ने यहां के सुरक्षा कर्मचारी को धक्कामुक्की करते हुए पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इस मामले की शिकायत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी गई. यह घटना बीते रविवार की सुबह 10 बजे उजागर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी शेख सलमान शेख अतिक को मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है. इसी जेल में सुरक्षा कर्मचारी के रुप में ब्रह्मगिरी नामक पुलिस कर्मचारी तैना है. कल रविवार की सुबह 10 बजे वह वॉकीटॉकी की बैटरी बदलने के लिए गए थे. तब आरोपी शेख सलमान ने सुरक्षा कर्मचारी के साथ विवाद किया. जिसके बाद से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ले जाया गया. इसके बाद फिर शेख सलमान ने सुरक्षा कर्मचारियों से विवाद किया. सुरक्षा कर्मचारियों की कॉलर पकडकर धक्कामुक्की कर गालिगलौज करते हुए मारने की धमकी दी. जिससे कुछ देर के लिए जेल में तनाव की स्थिति निर्माण हुई. इसके बाद सुरक्षा कर्मचारी ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शेख सलमान के खिलाफ धारा 353 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button