
अमरावती/ दि.5 – जेल से छुट्टी पर गया दस्तुर नगर निवासी कैदी सुभाष सदाशिव भिवकर फरार हो गया. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर उसे 18 जून तक छुट्टी दी गई थी. इसपर जिला मध्यवर्ती कारागृह के किरण सोनोने ने राजापेठ पुलिस थाने में कैदी सुभाष के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाशी शुरु की है.
सुभाष सदाशिव भिवकर (42, दस्तुर नगर, कैदी क्रमांक 5554) यह दफा 224 के तहत अपराध दर्ज किये गए फरार कैदी का नाम है. जिला मध्यवर्ती कारागृह के किरण भिमराव सोनोने (29) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, कैदी सुभाष भिवकर को 18 जून 2022 तक सर्वोच्च न्यायालय ने दिये आदेश के अनुसार छुट्टी पर था, परंतु छुट्टी पर जाने के बाद वह लौटाई ही नहीं. उसकी खोज की गई, मगर कैदी फरार हो गया. शिकायत के बाद अब कैदी सुभाष भिवकर की तलाश शुरु की गई है.