अमरावतीमुख्य समाचार

जेल से फरार कैदी रोशन उइके चढा पुलिस के हत्थे

गत वर्ष जेल से अन्य दो कैदियों के साथ हुआ था फरार

अमरावती/दि.18– गत वर्ष अमरावती सेंट्रल जेल की दीवार से कूदकर 3 कैदी फरार हुए थे. जिसमें रोशन गंगाराम उइके (23, बालापेठ, शे. घाट) का भी समावेश था. इस कैदी की विगत एक वर्ष से लगातार तलाश की जा रही है. जिसका कही कोई अता-पता नहीं चल पाया था. वहीं रोशन उइके चोरी-छिपे तरीके से शे. घाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आया रहने की जानकारी मिलते ही शे. घाट पुलिस के पथक ने एसडीपीओ डॉ. नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में जाल बिछाते हुए रोशन उइके को गिरफ्तार किया. जिसे फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के हवाले करने की तैयारी शुरु की गई.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे, थानेदार सतीश इंगले, पीएसआई मंगेश शेगोकार, पोहेकां विरेंद्र अमृतकर, रवींद्र दातीर, नीलेश वासनकर, पोकां महेश बारबुद्दे, नितिन ठाकरे व रोहित खेरडे के पथक द्बारा की गई.

Back to top button