जुडवा नगरी के पृथ्वी-हिमालय बंधुओं का राज्यस्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में चयन
17 अक्तूबर को बारामती में होनेवाले स्पर्धा में लेंगे सहभाग
* नागपुर सोमलवार निकालस स्कूल में अध्ययनरत हैं दोनों भाई
परतवाडा/दि.13– स्थानीय तिलक चौक के प्रतिष्ठित नागरीक नत्थुलाल रुडमल हरितवाल के पौत्र व आकाश एवं बादल के पुत्र पृथ्वी व हिमालय इन दोनों भाईयों का 17 अक्तूबर को बारामती में होनेवाली राज्यस्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में चयन किया गया है. पृथ्वी व हिमालय दोनों ही नागपुर स्थित सोमलवार निकालस स्कूल में अध्ययनरत है. दोनों भाईयों की जोडी ने 11 अक्तूबर को नागपुर विभागीय क्रीडा अधिकारी द्वारा आयोजित संभागीय स्तर पर भंडारा के जिला क्रीडा संकुल में अंडर 17 बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेकर सफलता हासिल की थी.
इस स्पर्धा में जिला स्तर के विजयी खिलाडियों ने सहभाग लिया था. जिसमें नागपुर महानगर, नागपुर जिला ग्रामीण, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढचिरोली एवं वर्धा जिले के खिलाडियों का चयन किया गया. इनके साथ जुडवा नगरी के होनहार खिलाडी पृथ्वी व हिमालय हरितवाल, प्रणय गाडेवार, निशी उमाटे, विश्वजीत नवरे का भी समावेश था. इस टीम के कप्तान के रुप में प्रणय गाडेवार का चयन किया गया था. जिसमें प्रणय ने अपने अनुभव व सुझबूझ के चलते खिलाडियों को मैदान में उतारा. टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभागीय स्तर पर अपनी जगह बनाई. जिसमें दोनों भाईयों का राज्य स्तर पर 17 अक्तूबर को बारामती में होनेवाली स्पर्धा के लिए चयन किया गया. बता दे कि, बैडमिंटन स्पर्धा में पृथ्वी और हिमालय की जोडी ने जिला व विभागीय स्तर पर पहले ही अपना अस्तित्व साबित किया था. उन्होंने अथक प्रयास कर खेल की बारीकियों को समझकर अबकी बार नागपुर के अपने स्कूल सोमलवार निकालस से दोनों भाईयों ने खेलने का निश्चय किया और जीत हासिल की.
* पिछले चार सालों से कर रहे कडी मेहनत
जुडवा नगरी के पृथ्वी और हिमालय दोनों भाई पिछले चार साल से कडी मेहनत कर रहे है. अपनी मेहनत और लगन के चलते दोनों भाईयों ने आखिरकार राज्य स्तर पर अपनी जगह बना ही ली. दोनों ही भाई खेल के अलावा अपनी शिक्षा का भी गंभीरता से खयाल रखते है. पृथ्वी ने हाल ही में 10 वीं की परीक्षा में 89 फीसदी अंक अर्जित किए थे. वहीं हिमालय इस साल 10 वीं कक्षा का छात्र है. दोनों भाई अपने फिटनेस का भी खयाल रखते है. 17 अक्तूबर को बारामती में आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए दोनों भाई 16 अक्तूबर को रवाना होंगे. दोनों भाईयों ने अपनी कडी मेहनत, लगन के चलते अपनी स्कूल व जन्मभूमि तथा हरितवाल परिवार का नाम रोशन किया है. दोनों ही भाई अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच आशीष राजपूत, फिटनेस कोच अमित एंथोनी, शाला के प्राचार्य टोमरे सर, चांदे सर, झोड सर एवं अपने दादा-दादी व माता-पिता को देते है. दोनों ही जुडवा शहर के सपुतों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.