अमरावती

शेगांव में निजी बस ने वृध्द को कुचला

पुलिस ने ट्रैवल्स चालक को गिरफ्तार किया

शेगांव/ दि.4- तेज गति से जा रही एक निजी बस ने 85 वर्ष के वृध्द को कुचल डाला. यह घटना शेगांव के छत्रपति संभाजी राजे चौक में गुरुवार की सुबह 9 बजे घटी. इस सडक दुर्घटना में वृध्द की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार यहां के वारकरी न गर में रहने वाले 85 वर्षीय हरिश्चंद्र पांडुरंग लांडे रास्ता पार कर रहे थे. इस समय तेज गति से जा रही निजी बस क्रमांक एनएल 01/बी-1860 ने जोरदार टक्कर मारी. बस से बुरी तरह कुचले जाने के कारण हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैवल्स चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना के समय लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गई. परंतु अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. इस वक्त ज्ञानेश्वर पाटील ने मानवता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त वृध्द को तत्काल इलाज के लिए पहुंचाया था, मगर इससे पहले ही वृध्द की मौत हो चुकी थी.

Back to top button