अमरावती /दि.13– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में एमआरआई के लिए सुविधाएं की जा रही है. शीघ्र यहां मरीजों की एमआरआई टेस्ट हो सकेगी. किंतु जैसी की अमरावती मंडल महीनों पहले समाचार दे चुका है कि, सिटी स्कैन की तरह एमआईआर की सेवा भी निजी कंपनी से संचालित की जाएगी. वह समाचार सही सिद्ध हुआ है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम पर निजी कंपनी को एमआरआई का जिम्मा दिया जा रहा है. जिसे स्वास्थ्य महकमे के धीरे-धीरे निजीकरण की ओर कदम बढने की चर्चा हो रही है.
जिले के किसी शासकीय अस्पताल में एमआरआई की सुविधा नहीं है. गंभीर मरीजों को हजारों रुपए खर्च कर निजी तौर पर एमआरआई करवाना पडता है. जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में एमआरआई मशीन इंस्टॉल करने की मंजूरी दी गई. स्थानाभाव के कारण यह मशीन विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अर्थात सुपर स्पेशालिटी में लगाई जा रही है. वहां पीपीपी आधार पर यह टेस्ट होने की जानकारी दी गई. निजी कंपनी कृष्णा डायग्नोस्टीक से शासन का करार हुआ है. जिससे वह मशीन और उससे संंबंधित टेस्ट हैंडल करेगी. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले जिला अस्पताल का सिटी स्कैन विभाग भी कृष्णा डायग्नोस्टीक को दिया जा चुका है. बहरहाल मरीजों को अत्यल्प शुल्क में यह सुविधा उपलब्ध होगी. उसी प्रकार प्रत्येक एमआरआई का शुल्क कंपनी को शासन प्रदान करेगी. इसके लिए सेटअप तैयार किया गया है.