अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड में निजी कपास खरीदी का शुभारंभ

7171 रुपए मिले दाम

वरूड/दि.4-शहर के सातपुडा जिनिंग अ‍ॅन्ड प्रेसिंग में श्री बजरंग ट्रेडिंग कंपनी द्वारा निजी कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. पहले दिन किसानों ने लाए कपास को 7 हजार 171 रुपए दाम दिया गया. कपास खरीदी का शुभारंभ डॉ. लोहर्णा मंगरुलकर (चंद्रपूर) के हाथों किया गया. इस अवसर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति नरेंद्र उर्फ बबलु पावडे, संचालक राजू गांधी, खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष तुषार निकम, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल, बाजार समिति पूर्व सभापति अजय नागमोते, उपसभापति अनिल गुल्हाणे, बजरंग ट्रेडिंग कंपनी के संचालक लोकेश अग्रवाल, एड. शांतिभूषण छांगानी, युवा व्यवसायी जितेंद्र शहा, पिंटू श्रीराव, निलेश खुरद, नरेंद्र खंडेलवाल, व्यापारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष रितेश शाह, प्रा. किशोर तडस, प्रविण कुंडलकर, रोटरी क्लब ऑफ वरुड के पूर्व अध्यक्ष नितिन खेरडे, पूर्व नगरसेवक संजय कानुगो, पूर्व जि. प. अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दाभाडे, डॉ. प्रफुल्ल होले, अनिल सुपले, संतोषकुमार अग्रवाल, दर्शन अग्रवाल, मनिष अग्रवाल, श्रेयम चौधरी, देविदास श्रीराव, किशोर गुल्हाने, धीरज गुल्हाने, सतिशचंद्र अग्रवाल, मनोज गुल्हाने, दर्शन गुल्हाने, सिध्दार्थ खंडेलवाल, अशोक नानोटकर, सोनल चौधरी, पूजा अग्रवाल, रेवती गुल्हाने, ज्योती अग्रवाल, चैताली गुल्हाने, राहुल कानुगो, शशांक गुल्हाने, विजय खंडेलवाल, प्रविण खंडेलवाल, अविनाश अग्रवाल, महेश सोनी, संजय खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, शैलेश खंडेलवाल, समेत किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button