अमरावती

निजी अस्पताल संचालक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाए

भीम आर्मी की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.26 – निजी अस्पतालों के संचालकों व्दारा पार्किंग की जगह पर अतिरिक्त निर्माण कार्य किया गया है. जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले नागरिक अपने वाहनों की पार्किंग सडक पर या फिर अस्पतालों के सामने स्थित घरों के सामने कर देते है. जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानी उठानी पडती है. सभी निजी अस्पताल संचालक पार्किंग की व्यवस्था करे ऐसी मांग भीम आर्मी व्दारा मनपा आयुक्त से की गई है. जिसमें भीम आर्मी व्दरा इस आशय का निवेदन जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि इस संदर्भ में भीम आर्मी व्दारा 12 अक्तुबर को निवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि सभी निजी अस्पताल व पैथॉलाजी के सामने जो अतिरिक्त निर्माण कार्य किया गया है वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाए. अस्पतालों में आने वाले नागरिक अपने वाहन रास्ते पर पार्क कर देते है जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानी उठानी पडती है. पांच दिन के भीतर सभी निजी अस्पतालों व पैथॉलाजी पर कार्रवाई के आदेश मनपा व्दारा दिए जाए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई है.

Back to top button